ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ 2nd T20: दोनों टीमों के गेंदबाजों पर रहेंगी निगाहें

भारत ने पहले टी20 में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ईडन पार्क मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में शानदार जीत हासिल करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड दौरे की शानदार शुरुआत की है. अब दोनों टीमें एक बार फिर इसी मैदान पर दूसरे टी-20 मैच में आमने-सामने होंगी. मेजबान टीम इस मैच में वापसी पर नजरें टिकाए उतरेगी. पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत इस समय 1-0 से आगे जिसे वो अब 2-0 करने की फिराक में होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेजबान टीम के कप्तान केन विलियमसन ने पहले मैच के बाद कहा था कि टीम को तीनों विभागों में सुधार करने की जरूरत है. पहले मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अच्छा किया था और 203 रनों का स्कोर खड़ा किया था लेकिन गेंदबाज इस लक्ष्य को बचा पाने में विफल रहे थे.

भारत ने केएल राहुल और विराट कोहली के बीच हुई साझेदारी के बाद श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी के दम पर एक ओवर पहले ही जीत हासिल कर ली थी.

इस लिहाज से देखा जाए तो दोनों टीमों के गेंदबाजों की पिटाई हुई थी, जिसका एक कारण यहां की छोटी बाउंड्री भी है. इसीलिए इस मैदान पर एक बार फिर बड़े स्कोर का मैच देखने को मिल सकता है.

ऐसे में चुनौती गेंदबाजों के लिए है. छोटी बाउंड्री और पिच को देखते हुए उनके लिए रन बचाना मुश्किल हो सकता है. खासकर दूसरी पारी में क्योंकि यहां ओस भी एक कारण है जो गेंदबाजों को परेशान कर सकती है. इसलिए दोनों टीमें अपने गेंदबाजी समीकरणों को बेहतर करने पर फोकस करेंगी.

गेंदबाजी में होगा बदलाव?

कीवी टीम के पास अनुभव के नाम पर टिम साउदी सबसे बड़ा नाम हैं. तेज गेंदबाजी में साउदी के अलावा हामिश बेनेट, ब्लेयर टिकनेर हैं. स्पिन में मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी हैं. यह सभी पहले मैच में विफल रहे थे.

अब देखना होगा कि केन विलियम्सन इस गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करते हैं या नहीं या फिर यह गेंदबाज किस तरह से अपने से विपरीत स्थिति में भारतीय बल्लेबाजी का सामना करते हैं.

भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा पिटाई शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी की हुई थी. ठाकुर ने तीन ओवरों में 44 रन दिए थे और शमी ने चार ओवरों में 53. ठाकुर जहां एक विकेट लेने में सफल रहे थे, लेकिन शमी को मायूसी हाथ लगी थी.

यहां कोहली बदलाव कर सकते हैं और नवदीप सैनी को मौका दे सकते हैं. बल्लेबाजी क्रम में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं लग रही है.

बैटिंग में नहीं कोई चिंता

पहले मैच में भारत के लिए जहां राहुल, कोहली और अय्यर का बल्ला चला था तो कीवी टीम के लिए कप्तान, रॉस टेलर और कॉलिन मुनरो ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. इस लिहाज से दोनों टीमें ही बल्लेबाजी के लिहाज से बेहतर दिख रही हैं.

हालांकि भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच में नाकाम रहे थे, लेकिन रोहित की हालिया बेहतर फॉर्म को देखते हुए पूरी उम्मीद है कि वो इस बार पिछले मैच की कसर पूरी करेंगे.

टीमें (संभावित) :

भारत : वराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर.

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कोलिन मुनरो, कोलिन डी ग्रांडहोम, टॉम ब्रूस, डार्ली मिशेल, मिशेल सैंटनर, टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×