ADVERTISEMENTREMOVE AD

World Cup में सीधे फाइनल में ऐसे पहुंच जाएगी टीम इंडिया...

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

9 जुलाई को क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले जाने वाले मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मैनचेस्टर में सोमवार शाम को और मंगलवार को बारिश होने की संभावना जताई गई है. अगर मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो भी भारत के लिए परेशानी की कोई बात नहीं है. बता दें मैच कैंसिल होने की स्थिति में 10 जुलाई को रिजर्व डे के तौर पर फिक्स किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत को नहीं है बारिश से कोई खतरा

बारिश के कारण अगर भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल रद्द होता है तो भारत सीधा फाइनल में पहुंच सकता है. आईसीसी के नियमों के मुताबिक लीग मैचों में जो टीम पहले और दूसरे पायदान पर होती है उसे ही ऐसी स्थिति में सीधे फाइनल खेलने का मौका मिलता है. अगर मंगलवार और बुधवार दोनों ही दिन मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत को फाइनल में जाने का मौका मिलेगा. 15 पॉइंट्स के साथ भारत लीग में टॉप पायदान पर काबिज है.

15 पॉइंट्स के साथ भारत लीग में टॉप पायदान पर काबिज है.
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं चार मैच

2019 वर्ल्ड कप में 4 मैच पहले ही बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं. इसमें एक मैच भारत और न्यूजीलैंड का भी था. सेमीफाइनल में एक बार फिर से दोनों टीमें आमने सामने हैं. प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था. ऐसे में सब चाहते हैं कि ये मैच हो. अगर मंगलवार को बारिश के कारण मैच कैंसिल होता है तो यही मैच 10 तारीख को खेला जाएगा. लेकिन 10 जुलाई को भी मैनचेस्टर में बारिश की संभावना है. दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×