ADVERTISEMENTREMOVE AD

उम्मीद है रोहित अगले 2 मैच में भी शतक लगाए- विराट 

भारतीय टीम मंगलवार 9 जुलाई को न्यूजीलैंड से पहले सेमीफाइनल में भिड़ेगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार 9 जुलाई को होने वाले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया तैयार है. मैनचेस्टर में सोमवार 8 जुलाई को मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जो भी टीम ज्यादा बहादुरी से खेलेगी और ज्यादा बेहतर खेलेगी वो ही जीतेगी.

कोहली ने साथ ही उम्मीद जताई कि टीम आखिर तक जाए और रोहित शर्मा इन दोनों मैचों में भी शतक लगाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली ने कहा कि सही मौकों पर सही फैसला लेना जरूरी है और दोंनों टीमों में अच्छी क्वालिटी है, इसलिए जो टीम प्रेशर सही से झेलेगी वो ही आगे बढ़ेगी.

“सही फैसला लेना बेहद जरूरी होगा. दोनों टीमें अनुभवी हैं और ऐसे मैच खेल चुकी हैं. न्यूजीलैंड ने पिछले वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था. आखिर में जो भी टीम ज्यादा बहादुरी से खेलेगी उसके जीतने के बेहतर संभावना होगी. हमारी टीम ने भी कई नॉकआउट मैच खेले हैं. इसलिए दोनों टीमों को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना पड़ेगा और जो टीम दबाव अच्छे से झेलेगी वो ही टीम आगे बढ़ेगी”.
विराट कोहली, भारतीय कप्तान

वर्ल्ड कप में अभी तक कोहली एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. हालांकि लगातार 5 अर्धशतक कोहली ने लगाए थे, फिर भी उन्हें शतक में तब्दील नहीं कर पाए थे.

हालांकि विराट कोहली ने कहा कि वो इसके बारे में नहीं सोचते और टीम की जरूरत के मुताबिक रोल निभा रहे हैं.

“एक अलग तरह का रोल मुझे इस वर्ल्ड कप में निभाना पड़ रहा है. रोहित जिस तरह से रन बना रहे हैं वो शानदार है. वनडे क्रिकेट में जरूरत के मुताबिक रोल बदल सकते हैं. निजी रिकॉर्ड पर कोई भी फोकस नहीं करता. रोहित ने भी ये बात कही है. अगर आप अच्छा करते रहोगे तो रिकॉर्ड बनते हैं.”
विराट कोहली, भारतीय कप्तान

वहीं वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा पर विराट ने कहा कि वो चाहते हैं रोहित 2 और शतक लगाए.

“उम्मीद है कि 2 मैच और बचे हैं और वो इनमें भी शतक लगाएं. मेरे लिए इस वक्त वो दुनिया में सबसे अच्छे वनडे खिलाड़ी हैं.”
विराट कोहली, भारतीय कप्तान
भारतीय टीम मंगलवार 9 जुलाई को न्यूजीलैंड से पहले सेमीफाइनल में भिड़ेगी
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
(फोटोः AP)

कोहली ने साथ ही कहा कि वो टीम के बाकी खिलाड़ियों को खुलकर खेलने का मौका देने का प्रयास करते हैं.

“मैं काफी खुश हूं कि मैं एक तरफ से टिका रहूं और बाकी खिलाड़ी क्रीज पर आकर खुल कर खेलें और तेजी से रन बना सकें. मुझे पता है कि मैं आखिरीमें तेजी से स्कोर कर सकता हूं.”
विराट कोहली, भारतीय कप्तान

भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर की परेशानी बरकरार है. हालांकि कोहली ने एक बार फिर टीम के सभी खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताया. साथ ही कोहली ने कहा कि जरूरत पड़ने पर किसी और को भी नंबर 3 पर उतारा जा सकता है.

“अगर टीम को मजबूत ओपनिंग मिलती है और फिर तेजी से रन बनाने की जरूरत पड़ती है, तो नंबर 3 पर किसी और को भी उतारा जा सकता है. हमने इस विकल्प को भी खुला रखा है.”
विराट कोहली, भारतीय कप्तान
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत और न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट बुमराह और फर्ग्युसन ने लिए हैं. दोनों अभी तक 17-17 विकेट ले चुके हैं, जबकि 26 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क टॉप पर हैं. टीम की गेंदबाजी पर विराट ने कहा-

“हमारी गेंदबाजी अटैक वर्ल्ड कप कीसबसे बेहतर अटैक में से है. हमने कुछ लो स्कोरिंग मैच में अच्छी गेंदबाजी से मैच जीते. न्यूजीलैंड का भी काफी संतुलित गेंदबाजी अटैक है. हमने उनके खिलाफ काफी मैच खेले हैं और ये एक अच्छा मुकाबला होने वाला है.”
भारतीय टीम मंगलवार 9 जुलाई को न्यूजीलैंड से पहले सेमीफाइनल में भिड़ेगी
इस वर्ल्ड कप में बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से साबित किया है कि क्यों वो नंबर एक गेंदबाज हैं.
(फोटोः ट्विटर/BCCI)

भारत लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है. इससे पहले 2011 में भारत ने मोहाली में हुए सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था, जबकि 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. कोहली और धोनी ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इन दोनों सेमीफाइनलों में खेले थे.

दोनों सेमीफाइनलों के अनुभवों पर कोहली ने कहा,

“2011 मेरा पहला वर्ल्ड कप था और मोहाली में सेमीफाइनल में मिली जीत की काफी खुशी थी. हम अपने घर में खेल रहे थे और फाइनल में पहुंच गए थे. माहौल भी काफी शानदार था. 2015 तक मैं स्थापित बल्लेबाज था और टीम को जीत नहीं दिलवा पाने का काफी दुख था.”

कोहली ने बताया कि टीम का पहला लक्ष्य सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना था और अब टीम को इससे आगे और भी ज्यादा ऊर्जा मिलेगी- “इस बार फॉर्मेट काफी अलग है और सभी खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है. पहला लक्ष्य था कि हम सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लें. वो हमने हासिल किया और उससे आपको अतिरिक्त ऊर्जा मिलती है. ये सब बेहद जरूरी है ताकि आप अगले स्तर पर और ज्यादा मेहनत कर सको.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2008 में अंडर-19 टीम के कप्तान रहे विराट कोहली ने उस वक्त की न्यूजीलैंड टीम को सेमीफाइनल में हराया था. उस वक्त कीवी टीम के कप्तान भी केन विलियमसन ही थे. कोहली ने बताया कि केन हमेशा से शानदार खिलाड़ी थे और सेमीफाइनल में उन्हें जल्दी आउट करना जरूरी होगा.

“केन विलियमसन हमेशा से शानदार खिलाड़ी रहेंहैं. अंडर-19 क्रिकेट मेंभी मैंने उनको खेलते देखा था. वो एक अच्छे इंसान भी हैं और हमारी अच्छी बनती भी है. रॉस टेलर और विलियमसन अपनी टीम के लिए सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं और हमारी कोशिश होगी कि उन्हें जल्दी आउट कर दें.”
विराट कोहली, भारतीय कप्तान

भारतीय टीम ने लीग स्टेज में 9 में से 7 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया था, जबकि टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड की टीम अपने आखिरी तीन मैच हार गई थी और चौथे नंबर पर रही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×