भारत और पाकिस्तान की टीमें मैनचेस्टर में एक-दूसरे से भिड़ रही हैं. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन सरफराज के फैसले को उनके गेंदबाज सही साबित नहीं कर पाए.
गेंदबाज तो ज्यादा असर नहीं डाल पाए, लेकिन हर बार की तरह एक बार फिर पाकिस्तानी फील्डरों ने टीम को निराश किया. पाकिस्तान ने दो बार रन-आउट के मौके गंवाए.
अपने रेगुलर ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन के बिना उतरे रोहित शर्मा ने शुरुआत तो शानदार की, लेकिन केएल राहुल के साथ उनका तालमेल कई बार अच्छा नहीं रहा.
विकेट के बीच दोनों की तालमेल में गड़बड़ी के कारण 2 बार रन आउट की स्थिति बनी. हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग के कारण पाकिस्तान ने विकेट के मौके गंवा दिए.
10वें ओवर में राहुल ने वहाब की गेंद को ऑन साइडपर खेला और एक रन पूरा किया. रोहित शर्मा दूसरे रन के लिए आना चाहते थे और क्रीजसे काफी बाहर निकल गए थे, लेकिन फील्डर ने कीपर के बजाए गेंदबाज की ओर गेंद फेंकी. पाकिस्तान ने रन आउट का आसान मौका गंवा दिया.
अगर किसी ने सोचा होगा कि पाकिस्तान ने इस गलती से सबके लिया होगा, तो गलत ही सोचा क्योंकि अगले ओवर में फिर पाकिस्तानी फील्डिंग की कॉमेडी दिखी.
अगले ही ओवर में एक बार फिर पाकिस्तान ने गलतीदोहराई. राहुल ने प्वाइंट की तरह गेंद को खेलकर सिंगल चुराने की कोशिश, लेकिन रनलेने को लेकर दोनों में कुछ उलझन हुई. शादाब खान ने तेजी से गेंद उठाई लेकिन उनकाथ्रो विकेटकीपर सरफराज से काफी दूर निकल गया. रोहित शर्मा आउट होते होते बचे.
फैंस नहीं बर्दाश्त कर पाए ऐसी फील्डिंग
पाकिस्तान की खराब फील्डिंग उनके फैंस काफी खफा दिखे और उन्होंने ट्विटर पर पाकिस्तानी टीम का मजाक उड़ाया.
रोहित और राहुल ने बारी-बारी से अपने अर्धशतक पूरे किए और पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े. राहुल 57 रन बनाकर वहाब रियाज की गेंद पर आउट हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)