ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Pak: रोहित का एक शॉट और सबको याद आ गया 2003 का मैच

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में अपना दूसरा शतक लगाया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में शानदार शतक लगाया. रोहित ने तूफानी पारी खेलते हुए सिर्फ 113 गेंद पर 140 रन बनाए. बड़े शॉट लगाने के कारण हिटमैन कहे जाने वाले रोहित ने इस पारी में 3 खूबसूरत छक्के जड़े.

इन 3 छक्कों में से एक ऐसा था, जिसने 2003 वर्ल्ड कप की याद दिला दी. टीम इंडिया के फैंस ने रोहित की जमकर तारीफ की इसकी तुलना 2003 के एक ‘फेमस सिक्स’ से की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने जीत दर्ज की थी. उस मैच के हीरो सिर्फ एक थे- सचिन तेंदुलकर. सचिन ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक उस मैच में खेली थी.

जितनी दमदार वो पारी थी, उतना ही बेहतरीन उस पारी में लगाया सचिन का एक सिक्स था. ये सिक्सर आज भी उस मैच और उस वर्ल्ड कप की पहचान है और सचिन के कई बेहतरीन शॉट्स में से इसकी खास जगह है.

पारी के दूसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर सचिन ने दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की 150 किलोमीटर रफ्तार की गेंद पर खूबसूरत कट मारा था और गेंद डीप प्वाइंट के ऊपर से सीधे स्टैंड्स में 6 रन के लिए गिरी थी.सचिन ने इस मैच में 98 रन की पारी खेली थी.

16 जून को जब मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर भिड़े तो इस बार रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. रोहित ने शुरू से ही आक्रामक रुख बनाए रखा और आमिर को छोड़कर किसी पाकिस्तानी गेंदबाज को जमने नहीं दिया.

27वें ओवर में हसन अली की दूसरी गेंद पर रोहित ने हूबहू सचिन की तरह कट मारकर डीप प्वाइंट के ऊपर से छक्का जड़ दिया. इस छक्के के साथ रोहित ने 91 रन पर पहुंचे. सचिन भले ही उस मैच में शतक न बना सके हों, लेकिन रोहित ने जरूर इस मैच में शतक लगाया.

इस छक्के ने फैंस को सचिन के उस फेमस शॉट की याद दिला दी और वो दोनों की तुलना करने लगे. कईयों ने दोनों को बेहतर बताया तो कई लोगों ने सचिन के शॉट को ज्यादा मुश्किल माना क्योंकि वो शोएब अख्तर की एक्सप्रेस पेस पर लगा था.

खुद ही पढ़िए क्या फैंस की क्या राय है रोहित के शॉट पर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने मैनचेस्टर में हुए वर्ल्ड कप के अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रन (डकवर्थ-लुइस नियम) से हरा दिया. वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर ये 7वीं जीत है. पाकिस्तान आज तक एक बार भी नहीं जीत पाया है.

वहीं इस वर्ल्ड कप में भारत की चार मैच में तीसरी जीत है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गय था. अब 4 मैच में 7 प्वाइंट हो गए हैं. न्यूजीलैंड के भी इतने मैच में इतने ही प्वाइंट हैं, लेकिन बेहतर रनरेट के कारण वो भारत से ऊपर दूसरे नंबर पर है, जबकि भारत तीसरे नंबर पर है. भारत का अगला मैच 22 जून को अफगानिस्तान से होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×