ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Pak: धवन की चोट से टीम थी परेशान, अब ये खिलाड़ी हुआ बाहर

इस वर्ल्ड कप में भारत को चोट के कारण ये दूसरा झटका लगा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा. टीम के मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण मैच से बाहर हो गए. पाकिस्तान की बैटिंग के दौरान गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर की हैमस्ट्रिंग में जकड़न आ गई, जिसके कारण उन्हें अपना ओवर बीच में छोड़कर ही जाना पड़ा.

कप्तान कोहली ने मैच के बाद बताया कि भुवनेश्वर की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन अगले 2-3 मैच में उनका खेलना मुश्किल है. भुवी के अलावा धवन चोट के चलते पहले ही टीम इंडिया के अगले कुछ मैचों से बाहर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने तीसरे ओवर की चौथी गेंद के बाद भुवनेश्वर को हैमस्ट्रिंग में कुछ परेशानी हुई. पांचवी गेंद कराने के लिए लौट रहे भुवनेश्वर को रन अप से पहले ही रुकना पड़ा और फिर कप्तान कोहली और अंपायरों से बात कर उन्हें ड्रैसिंग रूम में वापस भेजने का फैसला किया गया.

भुवनेश्वर के ओवर की बची हुई 2 गेंदों को डालने आए ऑलराउंडर विजय शंकर ने पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाम उल हक को LBW कर दिया. इस तरह वर्ल्ड कप मेंअपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले विजय शंकर पहले भारतीय बने. 
इस वर्ल्ड कप में भारत को चोट के कारण ये दूसरा झटका लगा है.

शंकर ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं. शंकर से पहले बरमुडा के मेलेची जोंस और ऑस्ट्रेलिया के इयान हार्वी थे

0

पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप में सातवीं बार जीत दर्ज करने के बाद कप्तान कोहली ने बताया कि गेंदबाजी करते हुए रन-अप पर फिसलने के कारण भुवी की हैमस्ट्रिंग में चोट आ गई, जिसके कारण उन्हें बाहर जाना पड़ा.

“बॉलिंग फुटमार्क पर फिसलने के कारण हल्की चोट आई है. अभी ज्यादा गंभीर नहीं लग रही है. हम उन्हें ठीक होने का पूरा वक्त देंगे. ज्यादा से ज्यादा 2-3 मैच में वो फिट हो जाएंगे. आने वाले मैचों में भुवनेश्वर हमारे लिए बहुत अहम होने वाले हैं. खुद भुवी को ऐसा लग रहा है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.”
विराट कोहली

भुवनेश्वर के जाने के बाद फील्डिंग के लिए रविंद्र जड़ेजा मैदान में उतरे. हालांकि भुवनेश्वर के जाने के बाद हार्दिक पांड्या और विजय शंकर ने उनकी कमी को पूरा किया और जरूरी विकेट लेकर भारत की जीत में अहम रोल निभाया.

भारत के अगला मैच 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ है, जबकि 27 जून को वेस्टइंडीज और फिर 30 जून को मेजबान इंग्लैंड सामने होगा.

रोहित-कोहली का वार

इससे पहले, रोहित शर्मा के 24वें शतक और राहुल-कोहली के अर्धशतकों की मदद से भारतीय टीम में 50 ओवरों में 5 विकेट पर 336 रन बनाए. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में अपना दूसरा शतक लगाया. वहीं कोहली ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया. केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक लगाया.

वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के बीच हुए अब तक के सभी मैचों में ये सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले बड़ा स्कोर 300 रन था, जो टीम इंडिया ने ही 2015 वर्ल्ड कप में बनाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×