ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA,2nd Test:पुणे टेस्ट में भारत की विशाल जीत,सीरीज पर कब्जा

साउथ अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 275 रन पर ढेर हो गई थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत ने पुणे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को पारी और 137 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. मैच के चौथे दिन रविवार 13 अक्टूबर को भारत ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया और उसकी दूसरी पारी सिर्फ 189 रन पर समेट दी. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस जीत से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 40 प्वाइंट्स मिल गए हैं. टीम इंडिया 200 प्वाइंट्स लेकर अभी भी टेबल में शीर्ष पर है.

टी-ब्रेक के बाद उमेश यादव ने वर्नोन फिलेंडर (37) और कगिसो रबाडा (4) का विकेट लिया, जबकि रविंद्र जडेजा ने केशव महाराज (22) का आखिरी विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को 189 पर ऑल आउट कर दिया और भारत को बड़ी जीत दिलाई.

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के लिए डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, जबकि भारत की ओर से उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए. अश्विन को 2 विकेट मिले, जबकि मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा ने 1-1 विकेट झटका.

0

ईशांत-उमेश की शानदार शुरुआत

एमसीए स्टेडियम में मैच के चौथे दिन की शुरुआत भारतीय कप्तान के फॉलोऑन देने के फैसले से हुई. हालांकि पिछले कुछ मैचों को देखते हुए माना जा रहा था कि टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरेगी.

लेकिन विराट कोहली के फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित किया. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी की दूसरी ही गेंद पर ईशांत शर्मा ने ओपनर एडन मारक्रम को एलबीडब्लू आउट कर दिया. मारक्रम ने इस पर रिव्यू नहीं लिया, जबकि रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद विकेट पर नहीं लग रही थी. मारक्रम खाता भी नहीं खोल पाए.

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए थेयुनस डि ब्रूयन भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए. डि ब्रूयन ने उमेश यादव की लेग स्टंप के बाहर पड़ी गेंद को फाइन लेग पर खेलने की कोशिश की, लेकिन विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने डाइव लगाकर एक शानदार कैच लिया और भारत को दूसरी सफलता दिलाई.

साउथ अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 275 रन पर ढेर हो गई थी
ऋद्धिमान साहा ने लेग साइड में डि ब्रूयन का शानदार कैच लिया और भारत को दूसरी सफलता दिलाई.
(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अश्विन ने दिलाई बड़ी सफलता

सिर्फ 21 रन पर टीम ने 2 विकेट गंवाने के बाद टीम को संभालने का दारोमदार कप्तान फाफ डु प्लेसिस और डीन एल्गर पर आ गया. टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से खेलना शुरू किया.

एक तरफ डु प्लेसि ने रक्षात्मक रवैया अपनाते रुक कर खेलना शुरू किया, तो दूसरी तरफ डीन एल्गर ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. एल्गर ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और चौके जड़े.

एक वक्त लग रहा था कि ये दोनों लंच तक टीम को और कोई झटका नहीं लगने देंगे, लेकिन फिर अश्विन ने अपना कमाल दिखाया. अश्विन की गेंद को डिफेंड करने की कोशिश में डु प्लेसि के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और ऋद्धिमान साहा ने एक और बेहतरीन कैच लिया.

साउथ अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 275 रन पर ढेर हो गई थी
अश्विन की गेंद पर ऋद्धिमान साहा ने कमाल का कैच लिया और फाफ डु प्लेसि को पैवेलियन लौटाया.
(फोटोः BCCI)

डु प्लेसि सिर्फ 5 रन बना सके. एल्गर के साथ मिलकर उन्होंने 49 रन की साझेदारी की. अश्विन ने अपने अगले ही ओवर में एल्गर को भी विकेट ले लिया, जो बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को ऊंचा मार बैठे और उमेश यादव ने अच्छा कैच लिया. एल्गर ने 8 चौकों की मदद से 48 रन बनाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×