भारत ने पुणे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को पारी और 137 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. मैच के चौथे दिन रविवार 13 अक्टूबर को भारत ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया और उसकी दूसरी पारी सिर्फ 189 रन पर समेट दी. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा.
इस जीत से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 40 प्वाइंट्स मिल गए हैं. टीम इंडिया 200 प्वाइंट्स लेकर अभी भी टेबल में शीर्ष पर है.
टी-ब्रेक के बाद उमेश यादव ने वर्नोन फिलेंडर (37) और कगिसो रबाडा (4) का विकेट लिया, जबकि रविंद्र जडेजा ने केशव महाराज (22) का आखिरी विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को 189 पर ऑल आउट कर दिया और भारत को बड़ी जीत दिलाई.
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के लिए डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, जबकि भारत की ओर से उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए. अश्विन को 2 विकेट मिले, जबकि मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा ने 1-1 विकेट झटका.
ईशांत-उमेश की शानदार शुरुआत
एमसीए स्टेडियम में मैच के चौथे दिन की शुरुआत भारतीय कप्तान के फॉलोऑन देने के फैसले से हुई. हालांकि पिछले कुछ मैचों को देखते हुए माना जा रहा था कि टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरेगी.
लेकिन विराट कोहली के फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित किया. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी की दूसरी ही गेंद पर ईशांत शर्मा ने ओपनर एडन मारक्रम को एलबीडब्लू आउट कर दिया. मारक्रम ने इस पर रिव्यू नहीं लिया, जबकि रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद विकेट पर नहीं लग रही थी. मारक्रम खाता भी नहीं खोल पाए.
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए थेयुनस डि ब्रूयन भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए. डि ब्रूयन ने उमेश यादव की लेग स्टंप के बाहर पड़ी गेंद को फाइन लेग पर खेलने की कोशिश की, लेकिन विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने डाइव लगाकर एक शानदार कैच लिया और भारत को दूसरी सफलता दिलाई.
अश्विन ने दिलाई बड़ी सफलता
सिर्फ 21 रन पर टीम ने 2 विकेट गंवाने के बाद टीम को संभालने का दारोमदार कप्तान फाफ डु प्लेसिस और डीन एल्गर पर आ गया. टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से खेलना शुरू किया.
एक तरफ डु प्लेसि ने रक्षात्मक रवैया अपनाते रुक कर खेलना शुरू किया, तो दूसरी तरफ डीन एल्गर ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. एल्गर ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और चौके जड़े.
एक वक्त लग रहा था कि ये दोनों लंच तक टीम को और कोई झटका नहीं लगने देंगे, लेकिन फिर अश्विन ने अपना कमाल दिखाया. अश्विन की गेंद को डिफेंड करने की कोशिश में डु प्लेसि के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और ऋद्धिमान साहा ने एक और बेहतरीन कैच लिया.
डु प्लेसि सिर्फ 5 रन बना सके. एल्गर के साथ मिलकर उन्होंने 49 रन की साझेदारी की. अश्विन ने अपने अगले ही ओवर में एल्गर को भी विकेट ले लिया, जो बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को ऊंचा मार बैठे और उमेश यादव ने अच्छा कैच लिया. एल्गर ने 8 चौकों की मदद से 48 रन बनाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)