ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SL: इंदौर में शान से जीती टीम इंडिया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंदौर में टीम इंडिया ने पहले सधी हुई गेंदबाजी और फिर शानदार बल्लेबाजी की मदद से श्रीलंका को आसानी से हरा दिया. होल्कर स्टेडियम में मंगलवार 7 जनवरी को हुए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका से मिले 143 रन के लक्ष्य को सिर्फ 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि निर्णायक मुकाबला 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद को फाइन लेग के ऊपर से छक्का जड़कर टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई. भारत के लिए ओपनर केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए, जबकि कोहली (30), श्रेयस अय्यर (34) और शिखर धवन (32) ने भी जरूरी योगदान दिए.

श्रीलंका से मिले 143 रन के लक्ष्य के जवाब में राहुल और धवन ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने 9.1 ओवरों में 71 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी में राहुल ज्यादा आक्रामक दिखे.

पिछले कुछ वक्त से अच्छी फॉर्म में चल रहे राहुल ने यहां भी अपना वही रंग दिखाया. उन्होंने 32 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके जड़े. हालांकि चोट के बाद वापसी कर रहे धवन ने 32 रन जरूर बनाए लेकिन वो तेजी से रन नहीं बना पाए, उन्होंने 29 गेंद में सिर्फ 2 चौके जड़े.

71 के स्कोर पर भारत को राहुल के रूप में पहला झटका लगा. उन्हें वानिंडु हसारंगा ने आउट किया. इसके बाद शिखर धवन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 86 के स्कोर पर चलते बने.

यहां से श्रेयस अय्यर और कप्तान कोहली ने मोर्चा संभाला और मैच श्रीलंका की वापसी की किसी भी उम्मीद को खत्म कर दिया. दोनों ने सिर्फ 35 गेंदों में 51 रन की साझेदारी की.

अय्यर ने 26 गेंद की अपनी पारी में 3 चौके और स्ट्रेट बाउंड्री पर एक बहुत लंबा छक्का जड़ा. वहीं कप्तान कोहली ने भी अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा और सिर्फ 17 गेंद पर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से नाबाद 30 रन बनाए.

भारत की कसी हुई गेंदबाजी

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई टीम को ज्यादा मौके नहीं दिए और बड़े स्कोर से रोक दिया. मेहमान टीम को दानुष्का गुनाथिलाका (20) और अविष्का फर्नाडों (22) ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवरों में 38 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दी.

इसके बाद श्रीलंकाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. अपने बल्लेबाजों की ओर से बड़ी साझेदारी न कर पाने के कारण मेहमान टीम बड़े स्कोर की ओर अग्रसर नहीं हो पाई और वह 142 रन तक ही पहुंच सकी.

श्रीलंका के लिए कुशल परेरा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए. उन्होंने 28 गेंदों पर तीन छक्के लगाए. उनके अलावा फर्नाडो ने 16 गेंदों पर पांच चौके और गुनाथिलाका ने 21 गेंदों पर तीन चौके लगाए.

धनंजय डी सिल्वा ने 13 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 17 और वानिंदु हसरंगा ने 10 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 16 रनों की पारी खेली.

भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार ओवरो में 23 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किया.

उनके अलावा कुलदीप यादप ने 38 रन पर दो विकेट और नवदीप सैनी ने 18 रन पर दो विकेट अपने नाम किए जबकि चोट के बाद टीम में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×