ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुवाहाटीः पिच सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल, BCCI की फजीहत

गुवाहाटी में मैच से करीब 10 मिनट पहले ही जोरदार बारिश शुरू हो गई थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. रविवार 5 जनवरी को बरसापारा स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से ठीक पहले बारिश शुरू हो गई थी. लेकिन बारिश रुकने के बाद भी मैदान की स्थिति खेलने लायक नहीं रही, जिस कारण मैच रद्द करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हालांकि इस दौरान सबसे हैरानी की बात रही कि कवर्स के बावजूद पिच पर पानी पहुंच गया और फिर पिच सुखाने के लिए ग्राउंड स्टाफ ने हेयर ड्रायर, वैक्यूम क्लीनर और स्टीम आयरन जैसे घरेलू उपकरणों का इस्तेमाल किया.

आम तौर पर बारिश से प्रभावित कोई भी मैच रद्द इसलिए होता है, क्योंकि आउटफील्ड में खेलने लायक स्थिति नहीं होती. लेकिन बरसापारा में हालात कुछ और ही रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिच पर लगाए गए कवर्स में छेद होने के कारण पानी उससे रिसते हुए पिच पर पहुंच गया और वो गीली हो गई.

बारिश रुकने के बाद ग्राउंड स्टाफ ने तेजी से आउटफील्ड को तो सुखा लिया, लेकिन गीली पिच को सुखाने के लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ी. ऐसे में ग्राउंड स्टाफ ने हेयर ड्रायर और स्टीम आयरन का भी इस्तेमाल किया, लेकिन वो नाकाफी रहा और करीब 10 बजे अंपायरों ने मैच रद्द करने का ऐलान किया.

सबसे अमीर बोर्ड का ये हाल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. स्पॉन्सरशिप से लेकर ब्रॉडकास्ट फीस तक, बीसीसीआई अरबों में कमाई करता है. इसके बावजूद मैदान में ऐसे हाल देखकर फैंस काफी निराश हुए और सोशल मीडिया पर BCCI की आलोचना के साथ ही मजाक भी उड़ाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुवाहाटी में हुई इस फजीहत के बाद बीसीसीआई अब मुख्य क्यूरेटर आशीष भौमिक की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि यह पहली बार है और इसका सीधा असर नए राज्य संघ के कम अनुभव पर पड़ेगा.

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार 7 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का आखिरी मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×