ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SL: होल्कर स्टेडियम में पुराना प्रदर्शन दोहराना चाहेगा भारत

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आमने-सामने होंगे भारत और श्रीलंका 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और श्रीलंका 3 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में 7 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में बारिश और फिर बारसापरा स्टेडियम की बदइंतजामी के चलते रद्द कर दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गुवाहाटी में सभी को इंतजार था कि जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन की वापसी देखने को मिलेगी, लेकिन बारिश और गीली पिच ने इस इंतजार को इंदौर तक पहुंचा दिया.

बाकी बचे दोनों मैचों में टीमें किसी प्रयोग से बचना चाहेंगी, क्योंकि सीरीज हथियाने के लिए दोनों मैच जीतना जरूरी है. ऐसे में संजू सैमसन का मैदान पर उतरने का इंतजार बढ़ सकता है. पहले मैच में टॉस हुआ था और टीम में सैमसन को जगह नहीं मिली थी. दरअसल इस सीरीज की शुरुआत से ही माना जा रहा था कि श्रीलंका जैसी टीम के साथ सैमसन को मौका दिया जा सकता है. पहला मैच रद्द होने से बाकी के दोनों मैच अहम हो गए हैं और इस लिहाज से हो सकता है कि कप्तान विराट कोहली टीम में प्रयोग ना करें.

वेस्टइंडीज को मात देकर भारत ब्रेक के बाद यह सीरीज खेलने उतरा है, हालांकि पहले मैच के रद्द होने से उसे एक और हल्का ब्रेक मिल गया. अब बुमराह और धवन भी बेताब होंगे की वह अपनी लय हासिल करें.

इंदौर के मैदान पर अभी तक एक ही टी-20 मैच खेला गया है जो इन दोनों टीमों के बीच में ही 22 दिसंबर, 2017 को खेला गया था. उस मैच में भारत ने 88 रनों से जीत हासिल की थी. तब रोहित शर्मा ने शतक जमाया था और भारत को टी-20 के अपने सर्वोच्च स्कोर 260 रनों तक पहुंचा दिया था.

इंदौर की विकेट भी बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है. इस सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है लेकिन धवन और उनके सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल भी बड़ा स्कोर करने का माद्दा रखते हैं. वहीं कप्तान कोहली भी किसी लिहाज से पीछे रहने वालों में से नहीं हैं. श्रीलंका की उस टीम के कुछ खिलाड़ी जैसे एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला भी इस टीम में हैं. श्रीलंका की कोशिश होगी की इस मैदान पर वह नई यादें जो उसके लिए सकारात्मक हो, लेकर जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×