भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मोहाली टेस्ट में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शतक (Rishabh Pant) से चूक गए. पंत ने मैच की पहली पारी में शानदार बैटिंग की, लेकिन 96 रन के स्कोर पर आउट हो गए और सिर्फ 4 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए. पंत सुरांगा लकमल की गेंद पर बोल्ड हुए.
पंत ने अपने 96 रन सिर्फ 97 गेंदों पर बनाए. उन्होंने इस दौरान 9 चौके और 4 छक्के भी लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 98.97 का रहा.
जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला
ऋषभ पंत शतक से भले ही चूक गए, लेकिन उनकी 96 रनों की पारी ने भारत की स्थिती को मजबूत किया है. भारत ने 170 और 175 के स्कोर पर विराट कोहली और हनुमा विहारी के रूप में भारत के 2 अहम विकेट गिर गए थे. 175 के स्कोर पर भारत 4 विकेट खो चुका था. इसके बाद श्रेयस अय्यर भी 27 रन बनाकर आउट हो गए. फिर ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने भारत की स्थिती को संभाला और एक शतकीय साझेदारी जमा दी.
दिन का खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा 45 और अश्विन 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पहले दिन के खेल के बाद भारत का स्कोर 357/6 है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)