ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvBAN:पिंक टेस्ट में भारत की जीत,बांग्लादेश का 2-0 से सूपड़ा साफ

दूसरी पारी में 195 पर ऑल आउट बांग्लादेश

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने कोलकाता में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 46 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने टेस्‍ट सीरीज भी 2-0 से जीत ली है.

दूसरी पारी में बांग्लादेश 195 रन पर ढेर हो गया. भारत की तरफ से ईशांत शर्मा ने 4 और उमेश यादव ने 5 विकेट लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेश की तरफ से दूसरी मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली. वहीं महमदुल्लाह ने 39 बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर पाया.

बता दें पहली पारी में बांग्लादेश ने 106 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 347 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरा बांग्लादेश दूसरी पारी में 195 रन पर ढेर हो गया.

ईशांत-उमेश की जोड़ी का कहर

ईशांत शर्मा और उमेश यादव की कहर बरपाती गेंदों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पैर उखड़ गए. पहली पारी में बांग्लादेश की तरफ से 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए.

ईशांत शर्मा ने पहली पारी में पांच विकेट लिए. वहीं उमेश यादव ने तीन विकेट लिए थे. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन ओपनर शादमान इस्लाम (29) ने बनाए. वहीं मध्यक्रम में लिटन दास ने 24 रनों का योगदान दिया था.

ईशांत ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे. दूसरी पारी में उमेश यादव ने 5 और ईशांत शर्मा ने 4 विकेट लिए. कुल मिलाकर ईशांत ने मैच में 9 और उमेश यादव ने 8 विकेट लिए.

भारत की पहली पारी में विराट कोहली ने शानदार 136 रनों की पारी खेली. वहीं चेतेश्वर पुजारा (55) और अजिंक्य रहाणे (51) ने भी अर्धशतक बनाए. तीनों की शानदार पारियों की मदद से भारत ने 347 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी.

पढ़ें ये भी: महाराष्ट्र: शरद पवार और उद्धव ठाकरे से कहां हुई गलती?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×