भारतीय टीम इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार 16 फरवरी को इस बारे में फैसला लिया. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
दिल्ली में रविवार को बोर्ड की एपेक्स काउंसिल की बैठक हुई. इसमें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का फैसला किया गया. इसके बैठक में भारतीय क्रिकेटरों के संघ (आईसीए) को दो करोड़ रुपये अनुदान को भी मंजूरी दी गई.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पीटीआई से कहा-
‘‘हां, ऑस्ट्रेलिया में भारत दिन-रात्रि टेस्ट खेलेगा. जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी.’’
पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट भी डे-नाइट मैच ही होगा. उन्होंने साथ ही कहा कि बोर्ड भविष्य में हर सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट के आयोजन का प्रयास करेगा.
ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड 2018 से ही भारतीय टीम के साथ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए प्रयास कर रहा था. हालांकि भारतीय बोर्ड इसके लिए राजी नहीं हुआ. पिछले साल सौरव गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने के साथ ही टीम इंडिया ने डे-नाइट टेस्ट के लिए अपनी सहमति दी.
भारत ने नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए इस मैच में भारत ने 3 दिन से भी कम समय में जीत हासिल कर ली थी.
पहले डे-नाइट टेस्ट में मिली सफलता के बाद सौरव गांगुली और विराट कोहली ने भी कहा था कि आने वाली सभी टेस्ट सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट मैच नियमित हिस्सा बन सकता है.
पिछले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच से पूर्व कोहली ने कहा था, ‘‘हम चुनौती के लिए तैयार हैं- फिर चाहे यह गाबा हो या पर्थ... यह हमारे लिए मायने नहीं रखता. यह किसी भी टेस्ट श्रृंखला का बेहद रोमांचक हिस्सा बन गया है और हम दिन-रात्रि टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं.’’
भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां टीम को 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. हालांकि इस सीरीज में कोई भी टेस्ट डे-नाइट नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)