ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2018: क्वालीफायर में चेन्नई का मुकाबला हैदराबाद से, 7 बजे मैच 

इस मैच में हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मैच की विजेता से भिड़ेगी. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के पहले प्लेऑफ में दो बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सामना एक बार खिताब अपने नाम करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद से है. इन दोनों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेन्नई को बल्लेबाजों पर भरोसा

धोनी की कप्तानी में दो साल बाद लीग में वापसी कर रही इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और एक बार फिर प्लेऑफ में जगह बनाई. बल्लेबाजी में अंबाती रायुडू इस सीजन में चेन्नई के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. रायुडू के साथ शेन वाटसन पारी की शुरुआत करने आते हैं.

इस मैच में हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मैच की विजेता से भिड़ेगी. 
चेन्नई की बेहतरीन बल्लेबाजी
(फोटोः IPL)
मिड्ल ऑर्डर में सुरेश रैना का बल्ला भी चल रहा है. निचले क्रम में ड्वायन ब्रावो के रहते हुए धोनी निश्चिंत हैं. हालांकि सनराइजर्स की गेंदबाजी को देखते हुए चेन्नई के बल्लेबाज सतर्क रहेंगे.
0

हैदराबाद की ताकत बॉलिंग

हैदराबाद की बात की जाए तो उसकी ताकत गेंदबाजी है. तेज गेंदबाजी में शार्दूल ठाकुर, दीपक चहर और लुंगी नगिदी ने टीम की कमान को अच्छे से संभाले रखा है. वहीं स्पिन में रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह जैसे अनुभवी स्पिनर उनके पास हैं.

भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, शाकिब अल हसन, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा किसी भी तरह के बल्लेबाजी आक्रमण को शांत रखने का माद्दा रखते हैं. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस मैच में हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मैच की विजेता से भिड़ेगी. 
बॉलिंग हैदराबाद की टीम के लिए मजबूती का कारण
(फोटोः IPL)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भुवनेश्वर, कौल टीम को बेहतरीन शुरुआत देते हैं और राशिद-शाकिब की जोड़ी मिड्ल ऑर्डर में बल्लेबाजों के लिए रनों को तरसा देती है.

बल्लेबाजी चिंता का कारण

सनराइजर्स टीम मैनजेंट के लिए बल्लेबाजी थोड़ी चिंता का विषय हो सकती है. कप्तान केन विलियमसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज लगातार रन नहीं बना पाया है. हालांकि पिछले कुछ मैचों में शिखर धवन का बल्ला रंग में आ गया है और मिड्ल ऑर्डर में मनीष पांडे भी अपना काम बखूबी निभा रहे हैं. खैर आज शाम दोनों टीमों के बीच क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- IPL 2018 Playoffs में चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और राजस्थान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×