इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के पहले प्लेऑफ में दो बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सामना एक बार खिताब अपने नाम करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद से है. इन दोनों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.
चेन्नई को बल्लेबाजों पर भरोसा
धोनी की कप्तानी में दो साल बाद लीग में वापसी कर रही इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और एक बार फिर प्लेऑफ में जगह बनाई. बल्लेबाजी में अंबाती रायुडू इस सीजन में चेन्नई के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. रायुडू के साथ शेन वाटसन पारी की शुरुआत करने आते हैं.
मिड्ल ऑर्डर में सुरेश रैना का बल्ला भी चल रहा है. निचले क्रम में ड्वायन ब्रावो के रहते हुए धोनी निश्चिंत हैं. हालांकि सनराइजर्स की गेंदबाजी को देखते हुए चेन्नई के बल्लेबाज सतर्क रहेंगे.
हैदराबाद की ताकत बॉलिंग
हैदराबाद की बात की जाए तो उसकी ताकत गेंदबाजी है. तेज गेंदबाजी में शार्दूल ठाकुर, दीपक चहर और लुंगी नगिदी ने टीम की कमान को अच्छे से संभाले रखा है. वहीं स्पिन में रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह जैसे अनुभवी स्पिनर उनके पास हैं.
भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, शाकिब अल हसन, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा किसी भी तरह के बल्लेबाजी आक्रमण को शांत रखने का माद्दा रखते हैं.
भुवनेश्वर, कौल टीम को बेहतरीन शुरुआत देते हैं और राशिद-शाकिब की जोड़ी मिड्ल ऑर्डर में बल्लेबाजों के लिए रनों को तरसा देती है.
बल्लेबाजी चिंता का कारण
सनराइजर्स टीम मैनजेंट के लिए बल्लेबाजी थोड़ी चिंता का विषय हो सकती है. कप्तान केन विलियमसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज लगातार रन नहीं बना पाया है. हालांकि पिछले कुछ मैचों में शिखर धवन का बल्ला रंग में आ गया है और मिड्ल ऑर्डर में मनीष पांडे भी अपना काम बखूबी निभा रहे हैं. खैर आज शाम दोनों टीमों के बीच क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- IPL 2018 Playoffs में चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और राजस्थान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)