इंडियन प्रीमियर लीग के 41वें मुकाबले में आज वर्तमान चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम होगी. लगातार 2 मैच हार चुकी चेन्नई के पास अपने होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में जीतकर फिर से अपनी लय हासिल करने का अच्छा मौका होगा.
हैदराबाद अपने पिछले 2 मैच जीतकर फिर से अच्छी फॉर्म में दिख रही है. वहीं पिछले मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ सिर्फ एक रन से हारने वाली चेन्नई के सामने फिर से जीत की शुरुआत करने की चुनौती होगी.
2018 के बाद CSK की पहली बार दो लगातार हार
चेन्नई को 2018 के बाद से पहली बार लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मुकाबले में खराब शुरुआत के बाद कप्तान धोनी ने टीम को संभाला था और फिर आखिरी ओवर में लगभग जीत दिला ही दी थी. चेन्नई को अपने टॉप ऑर्डर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी, जो कि इस सीजन में ज्यादातर मौकों पर असफल रहा है.
चेन्नई की गेंदबाजी और रणनीति बेहतरीन रही है और दीपक चाहर और इमरान ताहिर कप्तान धोनी के प्लान के मुताबिक गेंदबाजी करने में कामयाब होते दिखे हैं. ताहिर 10 मैच में 16 विकेट हासिल कर सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जबकि चाहर भी अब तक 13 विकेट ले चुके हैं.
विलियम्सन के बिना खेलेगा SRH
हैदराबाद को आज के मैच में अपने नियमित कप्तान केन विलियम्सन के बिना ही उतरना होगा. विलियम्सन अपनी दादी के निधन के कारण वापस न्यूजीलैंड लौट गए हैं. उनकी गैर हाजिरी में भुवनेश्वर कुमार के हाथों टीम की कमान होगी. भुवी सीजन में पहले भी कप्तानी कर चुके हैं.
अपने पिछले मैच में हैदराबाद ने एकतरफा मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. उस मैच में हैदराबाद के ओपनर्स डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने धुआंधार खेल दिखाया था एयर सिर्फ 15 ओवर्स में मैच जीत लिया था. हैदराबाद को एक बार फिर दोनों से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
बैंगलोर से मिली 1 रन की हार के कारण चेन्नई को प्वाइंट्स टेबल में अपना पहला स्थान खोना पड़ा था. चेन्नई 10 मैच में से 7 जीतकर अभी दूसरे स्थान पर है, जबकि हैदराबाद 9 में से 5 मैच जीतकर 10 प्वाइंट हासिल कर चुकी है और इस वक्त टेबल में चौथे नंबर पर है.
चेन्नई की टीम: अंबाति रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डुप्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
हैदराबाद की टीम: भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), केन विलियम्सन, डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)