ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: चेन्नई में नहीं, हैदराबाद में खेला जाएगा फाइनल मैच 

चेन्नई सुपरकिंग्स के पास अपने घरेलू मैदान पर पहला क्वालीफायर खेलने का मौका रहेगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का फाइनल मैच 12 मई को चेन्नई में नहीं खेला जाएगा. चेन्नई सुपरकिंग्स की मेजबानी में फानइल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना तय हुआ है.

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) की ओर से एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम के तीन स्टैंड-I, J, और K के खोले जाने की अनुमति न मिलने के कारण यहां फाइनल नहीं खेला जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेन्नई सुपरकिंग्स के पास हालांकि टॉप दो टीमों में रहने पर अपने घरेलू मैदान पर पहला क्वालीफायर खेलने का मौका रहेगा. लेकिन एलिमिनेटर (8मई) और क्वालीफायर-2 (10 मई) अब विशाखापट्टनम में होंगे.

क्या कहता है IPL का नियम?

चेन्नई सुपरकिंग्स मौजूदा विजेता है और आईपीएल के नियम के हिसाब से चेन्नई का चेपक स्टेडियम सीजन के पहले और फाइनल मैच की मेजबानी करेगा. इसके अलावा चेन्नई को दो प्लेऑफ की मेजबानी भी करनी है, लेकिन बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि अगर तीन स्टैंड खाली रहते हैं तो ये देखने में अच्छा नहीं लगेगा और इससे आर्थिक तौर पर भी नुकसान होगा क्योंकि तीन स्टैंड में कम से कम 12,000 लोग बैठते हैं. आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल ऐसे मैच हैं जिनसे सबसे ज्यादा कमाई होती है.

चेन्नई कॉरपोरेशन ने एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम के तीन स्टैंड बंद कर रखे हैं क्योंकि 2011 वर्ल्ड कप के पहले इनके नवीनीकरण की मंजूरी का मामला फंसा हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×