ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: CSK के सामने कोलकाता पस्त, पढ़ें मैच की 10 बड़ी बातें 

चेन्नई-कोलकाता के रोमांचक मैच की बड़ी बातें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया. कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी और इसमें अकेले आंद्रे रसेल का योगदान नाबाद 50 रनों का रहा. इस लक्ष्य को चेन्नई ने 17.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इस टारगेट को हासिल करने में मौजूदा विजेता चेन्नई को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. इस जीत से चेन्नई एक बार फिर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेन्नई-कोलकाता के रोमांचक मैच की बड़ी बातें

  1. चेन्नई को जीत के लिए जब चार रन चाहिए थे, तब सुनील नरेन ने वाइड गेंद फेंक दी, जो चौके के लिए चली गई और चेन्नई की जीत की औपचारिकता पूरी हो गई.
  2. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए फाफ डुप्लेसिस ने नाबाद 43 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 45 गेंदों का सामना किया और तीन चौके मारे.
  3. आसान से टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 35 के कुल स्कोर तक अपने दो विकेट खो दिए थे. शेन वॉट्सन (17) 18 के कुल स्कोर पर नरेन का शिकार हो गए तो सुरेश रैना (14) को नरेन ने अपना दूसरा शिकार बनाया.
  4. अंबाति रायडू (21) और दूसरे सलामी बल्लेबाज डुप्लेसिस की जोड़ी ने टीम के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया. 81 के कुल स्कोर पर पीयूष चावला ने रायडू को आउट कर दिया. इसके बाद डुप्लेसिस और जाधव ने टीम को जीत दिलाई.
  5. इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आई कोलकाता की टीम के लिए 100 के पार जाना भी मुश्किल लग रहा था. लेकिन, रसेल ने 44 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेल टीम को 100 के पार पहुंचाया.
  6. चेन्नई के गेंदबाज कोलकाता पर शुरू से ही हावी रहे. दीपक चाहर ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस लिन (0) जैसे तूफानी बल्लेबाज को छह के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.
  7. अगले ओवर में सुनील नरेन (6) पवेलियन लौटने पर मजबूर हो गए. नीतीश राणा (0) को दीपक ने आउट कर कोलकाता का स्कोर 9 रनों पर तीन विकेट कर दिया.
  8. उथप्पा 24 के कुल स्कोर पर दीपक का तीसरा शिकार बने. कार्तिक को लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 44 के कुल स्कोर पर आउट किया. शुभमन गिल बल्लेबाज ताहिर की गुगली में फंस कर स्टम्प हो गया.
  9. 6 खिलाड़ी पवेलियन लौटने के बाद आंद्रे रसेल ने क्रीज पर कदम रखा. रसेल से भी चेन्नई को छुटकारा मिल जाता, लेकिन हरभजन ने उनका कैच छोड़ दिया. कोलकाता ने 76 के कुल स्कोर पर पीयूष चावला (8) और कुलदीप यादव (0) का विकेट खो दिया. 79 के कुल स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा (0) भी रवींद्र जडेजा भी लौट गए.
  10. चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने तीन, हरभजन और ताहिर ने दो-दो, जबकि जडेजा ने एक विकेट लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×