ADVERTISEMENTREMOVE AD

CSK vs KKR: चेन्नई की बादशाहत बरकरार, KKR को हराकर टॉप पर पहुंचा

चेन्नई एक बार फिर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गई है

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2019: आईपीएल के 23वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंच गया है.

टॉस हारकर कोलकाता ने पहले 20 ओवर में आंद्रे रसेल की अर्धशतकीय पारी की मदद से 108 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. 6 मैचों में चेन्नई की ये 5वीं जीत है. जबकि कोलकाता की दूसरी हार है.

आंद्रे रसेल ने एक बार फिर शानदार पारी खेली, लेकिन वो भी कोलकाता को सम्मानजनक तो दूर, कोई कायदे का स्कोर भी नहीं दिला सकी. इस स्कोर को हासिल करने में मौजूदा विजेता चेन्नई को ज्यादा परेशानी नहीं हुई.

12:04 AM , 10 Apr

20 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले दीपक चाहर चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:02 AM , 10 Apr

6 में से 5 मैच जीतकर टॉप पर पहुंचा चेन्नई सुपरकिंग्स

11:29 PM , 09 Apr

कोलकाता के खिलाफ 7 विकेट से जीता चेन्नई

सलामी बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसिस ने 17.2 ओवर में ही चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट से जीता दिया. डुप्लेसिस ने 43 रन की नाबाद पारी खेलकर 109 रन का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया.

11:11 PM , 09 Apr

चेन्नई को तीसरा झटका

फॉफ डुप्लेसिस के साथ 46 रन की पार्टनरशिप करके अंबाति रायडू पवेलियन लौट गए. रायडू ने 2 चौके की मदद से 31 गेंद पर 21 रन बनाए. अब केदार जाधव क्रीज पर आए हैं. कोलकाता के खिलाफ जीत के लिए चेन्नई को अब सिर्फ 28 रन की दरकार है.

14.4 ओवर में CSK का स्कोर- 81/3

टारगेट- 109 रन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 09 Apr 2019, 6:22 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×