ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली, 10 प्वाइंट्स में मैच हाईलाईट्स

दिल्ली पॉइंट्स टेबल में चेन्नई को पीछे कर टॉप पर पहुंच गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग के 46वें मैच में दिल्ली ने बैंगलोर को 16 रन हरा दिया. फिरोज शाह कोटला में हुए मैच में जीत के साथ ही दिल्ली ने प्ले-ऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. वहीं, हार के साथ ही बैंगलोर की प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं. 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर 7 विकेट पर सिर्फ 171 रन बना पाई.

प्ले-ऑफ में जाने वाली दिल्ली दूसरी टीम है. इसके साथ ही दिल्ली पॉइंट्स टेबल में भी पहले नंबर पर आ गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच की 10 बड़ी बातें

अगर आप मैच नहीं देख पाए, तो इन 10 बातों में जानिए मैच की हाईलाईट्स-

  1. बैंगलोर को हराकर दिल्ली ने IPL- 12 के प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. फिरोज शाह कोटला में हुए मैच में दिल्ली ने बैंगलोर को 16 रन से हरा दिया. दिल्ली के दिए 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर सिर्फ 171 रन बना पाई. दिल्ली पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर पहुंच गई है.
  2. इस हार के साथ ही बैंगलोर की प्ले-ऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो गई. बैंगलोर की सीजन में ये आठवीं हार है. टीम सिर्फ 4 मैच जीत पाई. पॉइंट्स टेबल में RCB अभी भी आखिरी स्थान पर ही है.
  3. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने कप्तान श्रेयस अय्यर और शिखर धवन के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए. आखिरी ओवरों में रदरफोर्ड और अक्षर पटेल ने भी अच्छा योगदान दिया.
  4. दिल्ली के लिए ओपनर पृथ्वी शॉ (18) ने कुछ अच्छे शॉट्स के साथ शुरुआत की, लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं जा सके. दिल्ली का स्कोर जब सिर्फ 35 रन था, तो पृथ्वी को उमेश यादव ने आउट कर दिया.
  5. इसके बाद शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े. धवन अपना अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद आउट हो गए. धवन ने 50 रन बनाए. ये इस सीजन में धवन का पांचवा अर्धशतक है.
  6. धवन के बाद अय्यर ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. अय्यर ने सीजन में अपनी तीसरी फिफ्टी लगाई. अय्यर 52 रन बनाकर आउट हो गए. 13वें ओवर से 17वें ओवर तक दिल्ली ने 39 रन पर 4 विकेट खो दिए.
  7. शेरफेन रदरफोर्ड और अक्षर पटेल ने आखिरी 19 गेंदों में 46 रन जोड़कर टीम को 187 के स्कोर तक पहुंचाया. आखिरी ओवर में दोनों ने 20 रन बनाए. रदरफोर्ड ने सिर्फ 13 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौके की मदद से नॉट आउट 28 रन बनाए जबकि पटेल ने 9 बॉल पर 16 रन मारे.
  8. 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी रही और सिर्फ 6 ओवरों में टीम ने 63 रन बना दिए. इसी स्कोर पर पार्थिव पटेल आउट हो गए. पार्थिव 20 बॉल पर तेजी से 39 रन बनाए. 5 रन बाद कोहली भी आउट हो गए. कोहली ने सिर्फ 23 रन बनाए.
  9. कोहली और पार्थिव के आउट होने के बाद डिविलियर्स और शिवम दुबे ने 35 रन जोड़े लेकिन अक्षर पटेल ने बाउंड्री पर डिविलियर्स का शानदार कैच पकड़कर टीम को बड़ा झटका दिया. डिविलियर्स ने 17 रन बनाए और दुबे 24 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद लगातार बैंगलोर को झटके लगते रहे.
  10. स्टॉयनिस और गुरकीरत ने छठवें विकेट के लिए 49 रन जोड़कर टीम को जीत के पास ले जाने की कोशिश की लेकिन वो भी असफल रहे. गुरकीरत 27 रन बनाकर आउट हुए, जबकि स्टॉयनिस ने 32 रन बनाए. बैंगलोर 20 ओवर में सिर्फ 171 रन बना सकी. दिल्ली के लिए अमित मिश्रा और राबाडा ने 2-2 विकेट लिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×