आईपीएल – 12 के फाइनल में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 149 रन बनाए. चेन्नई के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की, लेकिन मुंबई की पारी के दौरान चेन्नई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर सोशल मीडिया पर छाए रहे.
ठाकुर ने पहले तो डि कॉक को ‘सेंड-ऑफ’ दिया और फिर एक शानदार कैच पकड़ा. ठाकुर ने 4 ओवर में 37 रन देकर मुंबई के 2 विकेट लिए.
मुंबई के लिए ओपनर रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक ने पारी की तेज शुरुआत की. डि कॉक खासतौर पर ज्यादा आक्रामक दिखे. उन्होंने दीपक चाहर के दूसरे ओवर में ही 3 छक्के जड़ दिए. पारी का पांचवा ओवर कराने आए शार्दुल की तीसरी बॉल पर डि कॉक ने एक बार फिर छक्का जड़ दिया. लेकिन अगली ही बॉल पर शार्दुल ठाकुर ने मुंबई को पहला झटका दिया.
ठाकुर ने डि कॉक को आउट कर दिया. डि कॉक को आउट करने के बाद ठाकुर ने उन्हें पैवेलियन लौटने का इशारा किया यानि ‘सेंड-ऑफ दिया’. ठाकुर की इस हरकत पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अंपायर से शिकायत की. अंपायर ने भी ठाकुर को चेतावनी दी.
इसके बाद भी एक और मौका आया जब ठाकुर ने अपनी फील्डिंग से सबको हैरान कर दिया. ठाकुर ने 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर क्रुणाल पांड्या को आउट कर दिया. ठाकुर की शॉर्ट बॉल को पांड्या कंट्रोल नहीं कर पाए और बॉल उनके बैट का ऊपरी किनारा लेकर वहीं पर उठ गई.
ठाकुर ने अपने फॉलो थ्रू से ही आगे दौड़ते हुए डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा. इस बार ट्विटर पर फैंस ने ठाकुर के कॉट एंड बोल्ड की जमकर तारीफ की.
इस कैच के बाद ट्विटर पर क्रिकेट फैंस ने शार्दुल ठाकुर की जमकर तारीफ की.
मुंबई के लिए केरन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. पोलार्ड के अलावा डि कॉक ने भी शुरुआत में तेजी से 29 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज चेन्नई की सधी गेंदबाजी के आगे ज्यादा देर नहीं टिक सका.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)