ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019 Final: एक बार फिर धोनी से बेहतर कप्तान साबित हुए रोहित

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने चेन्नई को 3 बार IPL फाइनल में हराया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी में ज्यादा बेहतर कप्तान कौन है? ये अभी तक तो कभी चर्चा का विषय नहीं रहा, क्योंकि धोनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर से लेकर आईपीएल में लगातार कप्तानी की है. करीब 12 साल से धोनी कप्तानी कर रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा ने सिर्फ 2013 में कप्तानी शुरू की, वो भी आईपीएल में.

लेकिन हैदराबाद में हुए आईपीएल-12 के फाइनल में चेन्नई पर मुंबई की जीत ने साबित कर दिया है कि आईपीएल में रोहित शर्मा, धोनी से अव्वल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित के पक्ष में रिकॉर्ड

आईपीएल-12 के फाइनल से पहले भी रोहित शर्मा के पक्ष में ही रिकॉर्ड था. इस मैच से पहले के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो रोहित के कप्तानी संभालने के बाद से मुंबई और चेन्नई के बीच 16 मैच खेले गए थे. इसमें रिकॉर्ड रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के पक्ष में गया.

अब तक रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने चेन्नई को 11 मैचों में हराया है, जबकि उन्हें सिर्फ 6 में हार का सामना करना पड़ा है. इसमें से भी 2015 से अभी तक जो 10 मैच हुए हैं, उसमें से मुंबई ने 8 और चेन्नई ने केवल 2 ही जीते हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने चेन्नई को 3 बार IPL फाइनल में हराया है
2017 का फाइनल जीतने के बाद मुंबई इंडियंस टीम
(फोटोः IPL)

लेकिन यहां पर बात मुंबई और चेन्नई की नहीं बल्कि रोहित और धोनी की हो रही है. इसलिए हमें वो दो साल भी देखने होंगे, जब चेन्नई सुपर किंग्स पर बैन लगा था. धोनी 2016 के सीजन में नई फ्रैंचाईजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान थे.

उस सीजन के 2 मैच में से एक मुंबई ने जीता और एक पुणे ने. यानि बतौर कप्तान 2013 से अब तक रोहित का रिकॉर्ड धोनी की कप्तानी वाली टीमों के खिलाफ 12-7 का है. धोनी के खिलाफ ऐसा रिकॉर्ड किसी और टीम या किसी और कप्तान का नहीं है.
0

फाइनल का किंग कौन?

बात यहीं पर खत्म नहीं होती. धोनी की सबसे बड़ी खासियत रही है, कि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स के फाइनल में धोनी ने टीम इंडिया को ज्यादातर मौकों पर जीत दिलाई है. धोनी की कप्तानी में सिर्फ एक आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. धोनी ने 3 बार भारत को आईसीसी इवेंट्स में चैंपियन बनाया.

हालांकि, आईपीएल में ये आंकड़ा बदल जाता है. बेशक, धोनी की कप्तानी में चेन्नई 8वीं बार फाइनल में पहुंची है. इनमें से धोनी ने 3 बार खिताब भी जीता. ये भी सही है कि एक टीम हर बार फाइनल नहीं जीत सकती, लेकिन धोनी को इस मामले में बड़ी चुनौती रोहित शर्मा से मिलती है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम 4 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. मुंबई ने ये चारों ही फाइनल जीते हैं. इसमें से तीसरी बार तो चेन्नई को हराकर ही मुंबई ने फाइनल जीता है. एक बार पुणे के खिलाफ 2017 में खिताब जीता था. उस वक्त पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ थे. धोनी भी उस टीम में थे.
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने चेन्नई को 3 बार IPL फाइनल में हराया है
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 
(फोटोः IPL)

यानी रोहित का फाइनल में रिकॉर्ड न सिर्फ धोनी के खिलाफ 100 पर्सेंट हैं, बल्कि ओवरऑल फाइनल में रोहित ने क्लीन स्वीप किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने चेन्नई को 3 बार IPL फाइनल में हराया है
हैदराबाद में एक बार फिर धोनी की टीम रोहित की मुंबई के सामने फेल हो गई
(फोटोः IPL)

हैदराबाद में हुई 12वें सीजन के फाइनल में धोनी को एक बार फिर रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह से रोहित शर्मा ने फिर धोनी और चेन्नई पर अपनी बादशाहत को बरकरार रखा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×