ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019, Final: फाइनल का ड्रामा और जीत, फैंस का मुंबई को सैल्यूट

मुंबई आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम बनी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हैदराबाद में इतिहास ने एक बार फिर खुद को दोहराया. इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के फाइनल में रविवार रात मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को सिर्फ 1 रन से हरा दिया. आखिरी बॉल पर चेन्नई को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, लेकिन मुंबई के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने शार्दुल ठाकुर को LBW आउट कर दिया और मुंबई को चौथी बार लीग का खिताब दिला दिया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिरी ओवर में जीत

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन फिर चेन्नई के गेंदबाजों ने धीरे-धीरे लगाम कसनी शुरू की और मुंबई के फैसले को गलत साबित करते दिखे. लेकिन आखिरी में केरन पोलार्ड के 41 रन की बदौलत मुंबई ने 20 ओवर में 149 रन बनाए.

चेन्नई ने भी तेज शुरुआत की, लेकिन डु प्लेसी ज्यादा देर नहीं टिके और 26 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शेन वॉटसन ने एक छोर संभाल कर रखा और चेन्नई को लक्ष्य की ओर ले गए. इस बीच चेन्नई के लगातार विकेट गिरते रहे. कप्तान धोनी के रन आउट ने मुंबई को जीत की आस दिलाई. हालांकि वॉटसन ने लगातार हमला जारी रखा.

मुंबई आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम बनी
वॉटसन ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया
(फोटो- IPL)

आखिरीओवर में चेन्नई को जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी और स्ट्राइक पर वॉटसन थे. मलिंगा आखिरीओवर कराने आए. पहली तीन बॉल पर सिर्फ 5 रन आए.

चौथी गेंद पर दूसरा रन लेने केचक्कर में वॉटसन रन आउट हो गए. मलिंगा की पांचवी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने 2 रन लिए.आखिरी बॉल पर मलिंगा ने बेहतरीन यॉर्कर के जरिए ठाकुर को आउट कर दिया और मुंबई ने मैच 1 रन से जीत लिया.

IPL की सबसे सफल टीम

इसके साथ ही मुंबई इंडियंस, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है. सिर्फ इतना ही नहीं, मुंबई ने तीसरी बार चेन्नई को फाइनल में हराया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई को फैंस का सैल्यूट

हार के मुंह से जीत निकालने की मुंबई की इस सफल कोशिश को क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस ने खूब सराहा और ट्विटर पर मुंबई की जमकर तारीफ की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×