ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के खिलाफ हारे हुए मैच को कैसे जीता मुंबई,पोलार्ड ने खोला राज

मैच के बाद अश्विन ने कहा, पोलार्ड मैच को हमसे दूर ले गए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरॉन पोलार्ड ने बुधवार को 31 गेंदों पर 10 छक्के और तीन चौकों की मदद से 83 रनों की पारी के दम पर पंजाब के हाथ से जीत छीन ली थी. मुंबई की खराब शुरुआत के बावजूद कैरेबियाई क्रिकेटर पोलार्ड की बदौलत टीम ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कराई. इस शानदार और रोमांचक जीत के बाद कीरॉन पोलार्ड ने अपनी सफलता का राज बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोलार्ड ने कहा, रनों का सफलतापूर्वक पीछा करते समय दबाव के बीच शांत रहना सबसे जरूरी होता है. जब उनसे पूछा गया कि क्या ये उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी थी, इस पर उन्होंने कहा, "जरूरी ये है कि हम मैच जीतने में सफल रहे. मैंने दबाव के बावजूद खुद को शांत रखा. मैं जीतकर जल्द से जल्द मैच खत्म करना चाहता था. मेरे लिए मैच के अंत तक शांत बने रहना अच्छा रहा."

पोलार्ड ने पंजाब के खिलाफ रोमांचक जीत का श्रेय टीम को भी दिया है. उन्होंने कहा, "सभी खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से पूरा योगदान दिया. इसलिए इसे 'टीम गेम' कहा जाता है." यही नहीं, पोलार्ड ने विरोधी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, "पंजाब की टीम से लोकेश राहुल ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और बेहतरीन शॉट लगाए. वह फॉर्म में हैं."

बता दें, आईपीएल के इस मुकाबले में कीरॉन पोलार्ड कार्यवाहक कप्तान के रूप में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व कर रहे थे. नियमित कप्तान रोहित शर्मा को चोटिल होने के कारण आराम दिया गया था.

पोलार्ड मैच को हमसे दूर ले गए: अश्विन

मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को मैच में हार झेलने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने माना कि कीरॉन पोलार्ड की दमदार पारी मुकाबले को उनसे दूर ले गई. पोलार्ड की 31 गेंदों पर 10 छक्के और तीन चौकों की मदद से खेली गई 83 रनों की पारी के दम पर मुंबई ने आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

मैच के बाद अश्विन ने कहा-

मैच के आखिर में पोलार्ड ने शानदार बल्लेबाजी की और मुकाबले को हमसे दूर ले गए. हमें बहुत सारी पॉजिटिव चीजें सीखने को मिली. हमने बल्लेबाजी के दौरान अच्छा मानसिक संतुलन दिखाया. राहुल ने पारी के अंत तक बल्लेबाजी की. हम अपनी योजनाओं को ज्यादा चतुराई से लागू कर सकते थे. गेल की पीठ में चोट आई है और हमें देखना होगा कि वह कैसे हैं.

ये पूछे जाने पर कि क्या उनकी गेंदबाजी और बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी? अश्विन ने कहा, "अंकित राजूपत की उंगलियों में चोट लगी थी और उनका पावर प्ले में तीन ओवर करना हमारे लिए बोनस साबित हुआ. हमने फिल्डिंग में निरंतरता नहीं दिखाई, शायद हम और बेहतर कर सकते थे और मैच जीत सकते थे. मैं समझता हूं कि हमने मैच जीतने के लिए अच्छे रन बनाए थे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×