ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: मुंबई के खिलाफ KKR की 4 साल बाद पहली जीत, 10 बड़ी बातें

पीयूष चावला के आईपीएल में 150 विकेट भी पूरे हो गए हैं और वह ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

आंद्रे रसेल (नाबाद 80 रन और दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराकर लीग में प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है. कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल इतिहास में ये 100वीं जीत है. वहीं, मुंबई के खिलाफ कोलकाता की ये चार साल बाद पहली जीत है.

दो बार की चैंपियन कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 232 रन का स्कोर बनाया और फिर मुंबई को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 198 रनों पर रोक दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

KKR vs MI मैच की खास बातें

  1. कोलकाता की 12 मैचों में ये पांचवीं जीत है. टीम अब 10 प्वाइंट के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. कोलकाता को इस सीजन में लगातार छह मैच हारने के बाद ये पहली जीत मिली है. मुंबई 14 प्वाइंट के साथ अब भी तीसरे नंबर पर कायम है.
  2. मुंबई ने 8.2 ओवरों में 58 रनों के अंदर ही अपने चार विकेट गंवा दिए. इन चार विकेटों में क्विंटन डी कॉक (0), कप्तान रोहित शर्मा (12), इविन लुइस (15) और सुर्यकुमार यादव (26) के विकेट शामिल हैं.
  3. कीरॉन पोलार्ड (20) और हार्दिक पांड्या (91) ने पांचवें विकेट के लिए 63 रन की पार्टनरशिप कर मुंबई को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की. पोलार्ड टीम के 121 के स्कोर पर आउट हुए.
  4. पोलार्ड के आउट होने के बाद हार्दिक ने सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया. 17 गेंदों पर ही 52 रन बना डाले. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था.
  5. मुंबई को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 48 रन बनाने थे लेकिन टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 198 रन ही बना सकी.
  6. पीयूष चावला के आईपीएल में 150 विकेट भी पूरे हो गए हैं और वह ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.
  7. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने दो विकेट पर 232 रन का विशाल स्कोर बना लिया. आईपीएल में कोलकाता का ये दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं, इस सीजन का ये सबसे बड़ा स्कोर है.
  8. कोलकाता को गिल और लिन ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवरों में 96 रन की शानदार पार्टनरशिप कर बेहतरीन शुरुआत दी.
  9. लिन के आउट होने के बाद गिल ने रसेल के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. गिल ने 45 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए.
  10. रसेल ने कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 15 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन की अविजित साझेदारी कर कोलकाता को इस सीजन के सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचा दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×