ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL Final 2019: MI vs CSK महामुकाबला, कब और कहां देखें LIVE?

कब, कहां और कैसे देखें MI vs CSK?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के फाइनल में आज धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें चौथी बार फाइनल में आमने-सामने हैं और इत्तेफाक ये भी है कि दोनों अपने चौथे खिताब के लिए लड़ेंगी. इन दोनों टीमों के बीच हुए बीते तीन फाइनल मैचों में से दो में मुंबई को जीत मिली है तो वहीं एक बार चेन्नई जीत हासिल करने में सफल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेन्नई को एक ऐसी टीम माना जाता है जो ग्रुप स्टेज में दमदार खेल दिखाती है. वहीं मुंबई को धीमी शुरुआत करने वाली टीम के तौर पर देखा जाता है. मुंबई ने धीमी शुरुआत के बाद वापसी की तो चेन्नई शुरू से टेबल में पहले स्थान पर थी और प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बन गई थी.

मुंबई आठवीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई को हल्के में नहीं ले सकती है क्योंकि चेन्नई के पास वो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जो बड़े मैचों में टीम को जीत दिलाने के आदि हैं.

कब, कहां और कैसे देखें MI vs CSK?

  • कहां होगा फाइनल मैच- मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • कितने बजे शुरू होगा मैच- इस मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार 7 बजे होगा. पहली इनिंग रात 7:30 बजे शुरू होगी.
  • कहां देखें- मुंबई और चेन्नई के बीच IPL का फाइनल मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं.
  • हिंदी कमेंट्री- आईपीएल के मैचों की हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है.
  • ऑनलाइन कहां देखें- मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hot Star पर देख सकते हैं.
0

संभावित टीमें:

मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डी कॉक, एविन लुइस, कीरॉन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह.

चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबाती रायडु, शेन वाॉट्सन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×