ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: क्यों ग्रीन जर्सी में मैदान पर उतरी RCB की टीम?

‘ग्रीन इनिशिएटिव’ के तहत ग्रीन जर्सी पहनकर उतरी ‘विराट सेना‘

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग के 20वें मैच में 'विराट सेना' एक बार फिर ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी है. रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रिसाइक्लिंग प्लास्टिक से बनी ग्रीन जर्सी पहनकर क्रीज पर उतरी है.

'ग्रीन इनिशिएटिव' के तहत टॉस से पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और दिल्‍ली कैपिटल्स के कप्‍तान श्रेयस ने एक-दूसरे को पौधा और ग्रीन जर्सी गिफ्ट की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘ग्रीन इनिशिएटिव’ के तहत ग्रीन जर्सी पहनकर उतरी ‘विराट सेना‘
‘ग्रीन इनिशिएटिव’ के तहत ग्रीन जर्सी पहनकर उतरी ‘विराट सेना‘
(फोटो: IPL)

क्यों ग्रीन जर्सी में मैदान पर उतरी RCB की टीम?

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए आरसीबी की टीम ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी है. आईपीएल के पिछले सीजन में भी आरसीबी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए ग्रीन ड्रेस में मैदान पर खेल चुकी है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक ट्वीट में कहा, "रिसाइक्लिंग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, आरसीबी टीम रिसाइक्लिड प्लास्टिक से बनी ग्रीन जर्सी पहनती है. ग्रीन जर्सी पहनकर हम प्लेनेट को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण का वादा करते हैं."

आईपीएल-12 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है. पिछले मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को बड़ा टारगेट दिया था, लेकिन कोलकाता के आंद्रे रसेल ने आखिरी वक्‍त में 13 गेंदों पर नाबाद 48 रनों की पारी खेलकर 'विराट सेना' को फिर बेपटरी कर दिया.

रविवार को आईपीएल के 20वें मैच में विराट सेना के सामने अपने घरेलू मैदान पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स की चुनौती है. अब देखना ये होगा कि दिल्ली को हराकर बैंगलोर की टीम अपना खाता खोल पाएगी या फिर उसे हार का सामना करना पड़ेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×