ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले रन नहीं बना पाया, जब 50 लगाई तब बेटी सो रही थीः रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने सीने से बल्ला लगाकर बेटी के नाम की अपनी फिफ्टी..

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल-12 के आखिरी ग्रुप मैच में कोलकाता को बुरी तरह से हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली है. कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये मैच काफी खास रहा. कोलकाता को 9 विकेट से मात देने में उनकी शानदार हाफ सेंचुरी का अहम योगदान है. रोहित ने ये हाफ सेंचुरी अपनी बेटी समायरा को डेडिकेट की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम अर्धशतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा ने बल्ले को अपने सीने से लगाकर इशारों में बताया कि ये पारी उनकी बेटी समायरा के नाम रही.

लेकिन अफसोस जब रोहित शर्मा ने जब ये अर्धशतक अपनी बेटी को डेडिकेट किया, तब उनकी बेटी सो रही थी. मैच जीतने के बाद अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

‘‘मेरी बेटी मुझे यहां हर मैच में खेलते देखने आ रही है. पहले मैं रन नहीं बना सका था, लेकिन आज बनाए तो वह सो गई थी.’’

हालांकि, मैच खत्म होने के बाद फुरसत मिलने पर रोहित शर्मा अपने बेटी समायरा के साथ मस्ती करते हुए नजर आए. उस दौरान उनकी पत्नी रितिका भी मैदान पर साथ में थी.

रोहित शर्मा ने सीने से बल्ला लगाकर बेटी के नाम की अपनी फिफ्टी..
वानखेडे़ स्टेडियम में अपनी बेटी के साथ मस्ती करते रोहित शर्मा
(फोटो: मुंबई इंडियंस)

बता दें, आईपीएल के इस सीजन में रोहित शर्मा ने 13 मैचों में कुल 386 रन बनाए हैं. ग्रुप मैच के आखिरी मुकाबले में उनकी इस सीजन की दूसरी फिफ्टी थी.

'आखिरी चरण काफी मायने रखता है'

रोहित शर्मा ने आईपीएल के पहले क्वालीफायर में जगह बनाने के बाद कहा कि उनकी टीम के लिए टूर्नामेंट का आखिरी चरण काफी मायने रखता है और उन्होंने धीमी शुरूआत के बाद मजबूत वापसी की आदत डाल ली है. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमें पता है कि आईपीएल में आखिरी दौर के मैच काफी मायने रखते हैं. हमने हमेशा दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल मजेदार टूर्नामेंट है जिसमें कोई भी टीम किसी को कभी भी हरा सकती है. हम छोटे छोटे कदम रखकर आगे जाना चाहते हैं.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×