ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2020 Auction:नए खिलाड़ियों के साथ ये है मुंबई का पूरा स्क्वॉड

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार IPL का खिताब अपने नाम किया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सबसे ज्यादा 4 बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत चुकी और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने कोलकाता में चल रही IPL 2020 Auction में 6 खिलाड़ी खरीदे. मुंबई ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL के मैचों की तरह ही कूल्टर-नाइल के लिए भी मुंबई और चेन्नई के बीच जोरदार टक्कर हुई. आखिर में पिछले सीजन के फाइनल की तरह मुंबई ने चेन्नई पर बाजी मारी और कूल्टर-नाइल को 8 करोड़ में खरीद लिया. मुंबई ने स्क्वॉड में ज्यादा बदलाव नहीं किए थे और सिर्फ 6 खिलाड़ियों को ही रिलीज किया था.

वैसे तो मुंबई की पूरी टीम पहले से ही काफी सेटल है, लेकिन क्रिस लिन को खरीद कर मुंबई ने एक अच्छा ओपनिंग ऑप्शन अपनी टीम को दिया है. मुंबई ने कोलकाता से रिलीज हुए क्रिस लिन को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये पर ही खरीद लिया.

मुंबई के पास नीलामी से पहले सिर्फ 13 करोड़ रुपये थे और टीम ने करीब 2 करोड़ रुपये इस नीलामी के बाद भी बचाए और अपना स्क्वॉड भी पूरा किया.

Auction में लिए नए खिलाड़ी

  1. क्रिस लिन – 2 करोड़
  2. नाथन कूल्टर नाइल - 8 करोड़
  3. सौरभ तिवारी- 50 लाख
  4. प्रिंस बलवंत राय सिंह- 20 लाख
  5. दिग्विजय देशमुख – 20 लाख
  6. मोहसिन खान – 20 लाख

रिटेन किए गए खिलाड़ी

रोहित शर्मा, आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, लसिथ मलिंगा, मिचेल मैक्लानघन, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव और ट्रेंट बोल्ट.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×