ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 युवा भारतीय गेंदबाज जिन्होंने IPL 2020 को बना दिया है दिलचस्प

इस बार के आईपीएल में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम शायद ही कोई बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल 2020 में रोमाचक मैचों का सिलसिला जारी है. हर दिन आईपीएल में कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले हैं. बल्लेबाजों का खेल माने जाने वाले टी 20 क्रिकेट में बड़े छक्कों और धमाकेदार पारियों के साथ इस बार गेंदबाज मैदान में अपना लोहा मनवा रहे हैं.

इस बार के आईपीएल में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम शायद ही कोई बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो, लेकिन मैदान में बड़े सितारों के खिलाफ मजबूत पकड़ बना रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल चहर

21 साल के राहुल चहर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. मुबंई इंडियंस लेग स्पेनर ने चार मैचों में से छह विकेट लिए हैं, जिसमें राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल और उनके साथी ट्रेट बाउल्ट के साथ बराबरी का मुकाबला किया. राहुल चहर ने 7.43 की तेजी के साथ दूसरे खिलाड़ियों के मुकाबले में खुद को दौड़ में आगे रखा.

रवि बिश्नोई

KXIP के रवि बिश्नोई ने अब तक चार मैचों में चार विकेट लिए हैं.उन्होने अब तक खेले गए चार मैचों में 7.81 की इकॉनोमी रेट हासिल की है. 20 साल के रवि बिश्नोई का प्रदर्शनन रॉयल चैलेजंर बैंगलोर के खिलाफ मैदान में देखने लायक था. रवि ने अपने कप्तान केएल राहुल के 69 गेंदों पर नाबाद 132 रन बनाने के रिकॉर्ड में बेहतरीन भूमिका निभाई.

शिवम मावी

कोलकाता नाईट राइडर्स के जोड़ीदार 21 वर्षीय शिवम मावी और 20 वर्षीय कमलेश नागरकोटी ने बुधवार को 4 विकेट से राजस्थान रॉयल पर जीत हासिल करते हुए मैन ऑफ द मैच बने. इस जोड़ी को पिछले 2 सीजन में चोट की वजह से खेल से दूर रहने का खराब अनुभव रह चुका है, इसके बावजूद दोनों ने केकेआर के खिलाफ काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया.

राहुल तेवतिया

मात्र 27 साल के राहुल तेवतिया अपनी टीम राजस्थान रॉयल के लिए जीत का कारण बनते जा रहे हैं. हरियाणा के इस स्पिनर ने आरआर को KXIP के खिलाफ 31 गेंदों पर 53 रन बनाकर आईपीएल में अपनी धाक जमा दी है. अब तक खेले गए तीन मैचों में चार विकेट लेकर राहुल तेवतिया खेल में अपनी शानदार मैजूदगी दर्ज करा रहे है.

शिवम दूबे

शिवम दूबे ने अब तक कोई बड़ी पारी भले ही न खेली हो, लेकिन उन्होने चार विकेट लेकर खुद को साबित कर दिया है. रॉयल चैलेंजर बैगलोर के कप्तान विराट कोहली के KXIP के खिलाफ DUBE का इस्तेमाल करने पर उन्हे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, और इसके साथ ये देखना भी काफी दिलचस्प रहेगा कि 27 साल के शीवम दूबे के लिए ये सीजन कैसा होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×