ADVERTISEMENTREMOVE AD

भरोसा नहीं था कि 42 रन पर 5 विकेट खोकर दिल्ली को हरा पाएंगे: सैमसन

सैमसन ने कहा- हमारे पास मिलर और मोरिस थे लेकिन मुझे ये मुश्किल लग रहा था.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा है कि उन्हें भरोसा नहीं था 42 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद उनकी टीम दिल्ली को हरा पाएगी. दिल्ली ने राजस्थान को 148 रनों का लक्ष्य दिया था और लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की हालत खराब थी लेकिन डेविड मिलर और क्रिस मोरिस ने राजस्थान को जीत दिलाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैमसन बोले मुझे जीतना मुश्किल लग रहा था

सैमसन ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो 42 रन पर पांच विकेट के बाद मुझे यह मैच जीतना कठिन लग रहा था. हमारे पास मिलर और मोरिस थे लेकिन मुझे यह मुश्किल लग रहा था. लेकिन खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और मैच जिताया."

उन्होंने कहा, "मैं अंदर से प्रार्थना कर रहा था कि मोरिस एक छक्का लगा दें."

सैमसन ने पिछले मैच में मोरिस को सिंगल नहीं देने के फैसले को सही बताया. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा अपने खेल को रिव्यू करता हूं लेकिन अगर मैं 100 बार भी देखूं तो मेरा फैसला यही रहता.”

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने ओस का दोष दिया. उन्होंने कहा, "गेंदबाजों ने शुरूआत में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हमें इसे अंत तक बरकरार रखना चाहिए था. हमने अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन अंत में ओस ने बड़ी भूमिका अदा की."

0

पंत ने कहा, "हमने 15-20 रन कम बनाए लेकिन हमें इस मैच से कुछ फायदा भी मिला. अगर आगे चलकर ऐसी स्थिति होती है तो हम इससे पार पा सकते हैं. दूसरी पारी में ओस ज्यादा थी."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×