ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022: 'सिक्सर किंग' से 'रन मशीन' तक छाए हैं जॉस बटलर, चहल के पास पर्पल कैप

Orange Cap की रेस में Jos Buttler सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक कुल 629 रन बनाए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल 2022 (IPL 2022) अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. लीग के 70 में से 68 मैंच हो चुके हैं. जल्द ही प्लेऑफ की शुरुआत भी हो जाएगी. प्लेऑफ (Playoffs) के लिए 3 टीमें पहले ही क्वलीफाई कर चुकी हैं और अब अंतिम स्थान की लड़ाई दिल्ली और बैंगलोर के बीच है. आज यानी 21 मई को मैच के बाद इनका भी फैसला हो जाएगा.

लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में कोई छाया रहा है तो वे जॉस बटलर हैं. अकेले वे इस टूर्नामेंट में अब तक 3 शतक जड़ चुके हैं और सबसे ज्यादा रन के अलावा सबसे ज्यादा छक्के और सबसे ज्यादा चौके लगाने में भी टॉप पर हैं. आईए देखते हैं किस डिपार्टमेंट में टॉप 5 खिलाड़ी कौन हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑरेज कैप 

ऑरेंज कैप की रेस में जॉस बटलर सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक कुल 629 रन बनाए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर केएल राहुल (537 रन), तीसरे स्थान पर क्विंटन डि कॉक (502) फिर चौथे और पांचवे स्थान पर फॉफ डू प्लेसी (443) और डेविड वॉर्नर (427 रन) हैं.
Orange Cap की रेस में Jos Buttler सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक कुल 629 रन बनाए हैं.

Orange Cap

quint hindi

पर्पल कैप

पर्पल कैप की रेस में सबसे ज्यादा विकेट 26 विकेट लेकर युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं. उनके बाद वानिंंदु हसारंगा 24 विकेट के साथ हैं. तीसरे नंबर पर कागिसो रबाड़ा हैं जिन्होंने 22 विकेट लिए हैं. चौथे नंबर पर 'स्पीडस्टर' उमरान मलिक हैं जो इस सीजन 21 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं. पांचवें नंबर पर 20 विकेट के साथ कुलदीप यादव हैं.

Orange Cap की रेस में Jos Buttler सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक कुल 629 रन बनाए हैं.

Purple Cap

Quint Hindi

सबसे बड़े स्कोर

आईपीएल 2022 में सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो इसमें लखनऊ के क्विंटन डि कॉप 140 रन के स्कोर के साथ टॉप पर हैं. इसके बाद जॉस बटलर और केएल राहुल ने इस लिस्ट पर कब्जा कर रखा है.

Orange Cap की रेस में Jos Buttler सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक कुल 629 रन बनाए हैं.

सबसे बड़े स्कोर

Quint Hindi

सबसे ज्यादा छक्के

सबसे ज्यादा छक्के की लिस्ट में भी जॉस बटलर सबसे ऊपर हैं. उनके नाम कुल 37 छक्के हैं. इसके बाद आंद्रे रसल (32), लियाम लिविंग्स्टोन (29), केएल राहुल (25) और नितीश राणा (22) हैं.
Orange Cap की रेस में Jos Buttler सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक कुल 629 रन बनाए हैं.

Maximum Sixes

Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे ज्यादा चौके

ये एक और लिस्ट है जिसमें जॉस बटलर ने अपना जलवा बिखेरा है. वे 56 चौके लगाकर इस लिस्ट में भी टॉप पर हैं. उनके बाद डेविड वॉर्नर (51), क्विंटन डि कॉक (47), फाफ डू प्लेसिस (46) और शिखर धवन (45) का नंबर है.

Orange Cap की रेस में Jos Buttler सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक कुल 629 रन बनाए हैं.

Maximum Fours

Quint Hindi

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×