पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के शेरों ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत तो बड़े धमाकेदार अंदाज में की, लेकिन जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ा रंग फीका पड़ता गया. लीग स्टेज खत्म होने तक पंजाब का मामला 50-50 वाला था. सात मैचों में टीम को हार मिली और सात ही मैचों में टीम ने जीत भी दर्ज की.
लेकिन अंत में पंजाब की टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई और पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान से संतोष करना पड़ा. टीम के औसत प्रदर्शन के बावजूद पंजाब किंग्स के कई खिलाड़ी अपना जलवा दिखाने में कामयाब रहे. आइए देखते हैं ऐसे ही खिलाड़ियों को...
बल्लेबाजी
पंजाब किंग्स की तरफ से आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 'गब्बर' यानी शिखर धवन है. शिखर धवन पिछले साल दिल्ली की टीम में थे और उन्होंने लगभग 40 की औसत से 587 रन बनाए थे, लेकिन फिर भी दिल्ली ने उन पर भरोसा न दिखाते हुए रिलीज कर दिया.
इस साल पंजाब ने 8.25 करोड़ में उन्हें खरीदा तो उन्होंने भी पैसा वसूल परफारमेंस दिया है. धवन ने 14 मैचों में 460 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक 12 छक्के और 47 चौके निकले. उन्होंने करीब 38 की औसत और 123 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
पंजाब के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज.
शिखर धवन- 460 रन
लियम लिविंगस्टोन- 437
जॉनी बेयरस्टो- 253 रन
सबसे ज्यादा छक्के
पंजाब की तरफ से सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लियाम लिविंगस्टोन ने लगाए हैं. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन में कुल 34 छक्के जड़े. लिविंगस्टोन पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं.
आईपीएल 2022 में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 बल्लेबाज
लियाम लिविंगस्टोन -34 छक्के
भानुका राजपक्षे - 13 छक्के
जितेश शर्मा-12 छक्के
सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
पंजाब की तरफ से इस बार सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर शिखर धवन के नाम रहा. उन्होंने एक मैच में 88 रनों की नाबाद पारी खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया था. शिखर पंजाब के टॉप रन स्कोरर भी हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी 70 रनों की पारी के साथ उन्हीं का नाम है.
सबसे बड़े व्यक्तिगत कोर वाले तीन खिलाड़ी
शिखर धवन- 88 रन
शिखर धवन- 70 रन
लियाम लिविंगस्टोन- 70 रन
सबसे ज्यादा विकेट
पंजाब किंग्स के लिए इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा सबसे ऊपर हैं. उन्होंने इस सीजन सिर्फ 13 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 गेंदबाज
कगिसो रबाडा- 23 विकेट
राहुल शहर- 14 विकेट
अर्शदीप सिंह- 10 विकेट
सबसे ज्यादा कैच
पंजाब के लिए इस सीजन मयंक अग्रवाल ने गजब की फील्डिंग करते हुए सबसे ज्यादा 10 कैच लपके. मयंक खुद पंजाब किंग्स के कप्तान भी हैं, ऐसे में मैदान पर उन्होंने कम से कम फील्डिंग में तो मिसाल कायम की ही है. हालांकि वे बल्लेबाजी से सीजन में बहुत कुछ नहीं कर सके.
सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले तीन खिलाड़ी
मयंक अग्रवाल 10 कैच
शिखर धवन 10 कैच
जितेश शर्मा 9 कैच
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)