रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु(RCB) ने IPL ऑक्शन में दो बड़े प्लेयर्स पर बड़ा दांव खेला है. RCB ने 30 करोड़ खर्च करके ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन को खरीदा है.
इन दोनों ऑलराउंडर खिलाड़ियों को लेकर नीलामी में जबरदस्त फाइट देखने को मिली. जिसके बाद RCB ने मैक्सवेल को 14.25 करोड़ और काइल जैमिसन को 15 करोड़ में खरीद लिया गया.
बेस प्राइज से महंगे बिके मैक्सवेल और जैमिसन
खास बात है कि मैक्सवेल और जैमिसन को बेस प्राइज से कई गुना ज्यादा दामों पर खरीदा गया है. मैक्सेवल का बेस प्राइज 2 करोड़ था जबकि जैमिसन का बेस प्राइज 75 लाख था. लेकिन दोनों को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने महंगी बोली के साथ 14.2 और 15 करोड़ में खरीदा.
जैमिसन पहली बार खेलेंगे IPL
न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जैमिसन पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे. पिछले साल फरवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद जैमिसन ने शानदार खेल दिखाया है. जैमिसन 6 टेस्ट, 2 एकदिवसीय और 4 टी-20 मैच अब तक खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 27 टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं.
वहीं टी-20 के 4 मैचों में जैमिसन ने अभी तक कोई रन नहीं बनाए हैं लेकिन 3 विकेट जरूर चटकाए हैं.
मैक्सवेल, जैमिसन के होने से कितनी मजबूत होगी RCB?
कैप्टन विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु में न्यूजीलैंड के काइली जैमिसन और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के होने से टीम को एक मजबूती मिलेगी. क्योंकि ये दोनों ही ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो कि बैट और बॉल दोनों से ही कमाल दिखा सकते हैं.
इसके अलावा RCB ने बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी और रजत पाटीदार जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में उम्मीद है कि देसी और विदेशी यंग प्लेयर्स इस सीजन में RCB को एक नई पहचान दिलाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)