ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ: क्या भारत टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया ? देखिए क्या कहता है गणित

INDvsNWZ|अंक तालिका में भारतीय टीम अपने दोनों मैच हार कर पांचवें पायदान पर है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ आठ विकेट से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के लिए T20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल तक पहुंचने की राह अब काफी मुश्किल हो चुकी है.

इस हार से पहले दोनों ही टीमें पाकिस्तान (Pakistan) से हार कर आई थी. ऐसे में दोनों ही टीमों को अपनी पहली जीत का इंतजार था, लेकिन न्यूजीलैंड का इंतजार खत्म हुआ और भारत (India) का अब भी कायम है.

अब सवाल ये कि क्या भारत T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है या अब भी कोई आस बाकी है ?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहता है सेमीफाइनल का गणित

बात करें सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की तो पाकिस्तान इस समय ग्रुप 2 में टॉप पर काबिज है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है. अब जंग है उस दूसरी टीम के लिए जो सेमीफाइनल में पहुंचेगी और इसी दूसरी टीम के लिए भारत और न्यूजीलैंड प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन इस दौड़ में भी न्यूजीलैंड भारत से आगे निकल गया.

भारत के खिलाफ जीत के बाद न्यूजीलैंड के 2 अंक हो गए हैं और अब न्यूजीलैंड को अपने बचे तीनों मैच कमजोर टीमों अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलने हैं. इन तीनों के खिलाफ यदि न्यूजीलैंड जीत जाता है तो उसके 8 अंक हो जाएंगे और आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा.

क्या भारत के पास कोई उम्मीद है ?

भारत के पास सिर्फ एक उम्मीद है कि यदि न्यूज़ीलैंड अपने 3 में से कोई एक मुकाबला हार जाता है और भारत अपने बचे हुए तीनों मैच जीत जाता है तो दोनों ही टीमों के 6 अंक होंगे और इस स्थिति में फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा. इस स्थिति के लिए भारत बचे हुए तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने की कोशिश करेगा.

फिलहाल अंक तालिका में भारतीय टीम अपने दोनों मैच हार कर पांचवें पायदान पर काबिज है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×