IPL Mega Auction 2022 में पहले दिन ईशान किशन पर पैसों की बरसात हुई उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 15.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा. ईशान किशन (Ishan kishan) विकेट कीपिंग के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और वो पहले भी मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे. पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के साथ ईशान किशन के लिए मुंबई इंडियंस की लंबी लड़ाई चली लेकिन आखिर में मुंबई ने बोली जीती और ईशान किशन को अपने खेमे का हिस्सा बनाया.
मुंबई की ये सबसे बड़ी बोली
खास बात ये रही कि ईशान किशन को खरीदने के लिए जो पैसे मुंबई इंडियंस खर्च किये वो आईपीएल के अब तक के इतिहास में ऑक्शन में मुंबई की तरफ से किसी खिलाड़ी के लिए खर्च किये गये सबसे ज्यादा पैसे हैं. क्योंकि इससे पहले सबसे ज्यादा 9 करोड़ 20 लाख देकर मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को ऑक्शन से खरीदा था.
ईशान किशन का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसी प्रदर्शन की वजह से उन्होंने टीम इंडिया में जगह भी बनाई है. IPL में अब तक ईशान किशन ने 61 मुकाबले खेले हैं और 136 के स्ट्राइक रेट के साथ 1452 रन बनाए हैं. ईशान किशन को पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने 6.20 करोड़ रुपये में खरीदा था जिसका मतलब है कि ईशान किशन की सैलरी 146 प्रतिशत बढ़ गई है.
युवराज का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके किशन
ईशान किशन इस सीजन में अब तक ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे लेकिन वो युवराज सिंह का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए जिन्हें 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस रहे हैं जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)