ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुश्किल हालात में जेसन रॉय ने लगाया शतक, बताया क्यों है सबसे खास?

जेसन रॉय के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने चौथे वनडे में भी जीत दर्ज की 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ते हुए टीम को लगातार तीसरी जीत दिलाई. रॉय ने करियर का आठवां शतक लगाया और सिर्फ 89 गेंदों पर 114 रन बना दिए.

हालांकि, जेसन रॉय के लिए ये शतक दूसरी वजह से बेहद खास और भावुक रहा. मैच से पहले आधी रात में ही रॉय की सिर्फ 2 महीने की बेटी ऐवर्ली की तबीयत बिगड़ गई थी और उसे रात करीब 1.30 बजे अस्पताल ले जाना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच खत्म होने के बाद बीबीसी रेडियो के प्रोग्राम ‘टेस्ट मैच स्पेशल’ में बात करते हुए रॉय ने अपने लिए इसे बेहद खास शतक बताया.

“मेरी बेटी की तबीयत खराब हो गई थी और उसे सुबह 1.30 बजे अस्पताल लेकर जाना पड़ा. मैं सुबह 8.30 बजे तक अस्पताल में रहा. वापस आकर मैं सिर्फ एक-दो घंटे के लिए सोया और सीधे वार्म अप के वक्त मैदान पर पहुंचा. ये काफी भावुक शतक था.”
जेसन रॉय, इंग्लैंड (टेस्ट मैच स्पेशल से बातचीत में)

रॉय ने आगे कहा-

“मेरी ये सुबह बहुत मुश्किल भरी रही. इसलिए ये मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए बहुत खास है.”

मैच के तुरंत बाद रॉय अस्पताल में अपनी बेटी को देखने पहुंचे. रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी कि बेटी की तबीयत अब बेहतर है.

नियमित कप्तान ऑयन मॉर्गन की गैरहाजिरी में कप्तानी कर रहे जॉस बटलर ने भी रॉय के इस जज्बे की तारीफ की.

“जेसन को अपनी जिम्मेदारी संभालते देखकर बेहद अच्छा लगा. वो काफी अच्छी फॉर्म में है और अपना शतक पूरा करने के लिए उत्सुक थे.”
जॉस बटलर, इंग्लैंड

रॉय के शतक और बेन स्टोक्स के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को चौथे वनडे में 4 विकेट से हरा दिया. पांच मैच की सीरीज में इंग्लैंड 3-0 से आगे है. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×