ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की खराब गेंदबाजी पर बरसे शोएब अख्तर

इंग्लैंड में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने लगातार रन लुटाए हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंग्लैंड में चल रही वनडे सीरीज के चौथे मैच में एक बार फिर पाकिस्तान की गेंदबाजी बेअसर नजर आई. शुक्रवार को हुए चौथे मैच में 340 रन बनाने के बावजूद भी पाकिस्तानी टीम मैच समेत सीरीज भी हार गई. गेंदबाजों के एक बार फिर खराब प्रदर्शन पर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर ने खासी निराशा जाहिर की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 340 रन बनाए. इंग्लैंड ने 49.3 ओवर में सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

एक समय चालीसवें ओवर तक इंग्लैंड के 6 विकेट गिरा चुकी पाकिस्तानी टीम अंतिम ओवर में टेल-एंडर्स को आउट नहीं कर पाई. हालांकि क्रीज पर बेन स्टोक्स जमे हुए थे. लेकिन दूसरे छोर पर तेज गेंदबाज टॉम कुरैन थे.

आखिरी 60 बॉल में इंग्लैंड को 83 रन की जरूरत थी और सिर्फ 4 विकेट बचे हुए थे. इसके बावजूद इंग्लैंड ने ये मैच 3 बॉल रहते जीत लिया

लगातार दूसरी बार 300 से ऊपर का लक्ष्य बचा पाने में फेल पाकिस्तानी गेंदबाजों पर अख्तर ने नाराजगी जाहिर की. मुकाबले के बाद अख्तर ने ट्वीट किया-

“पाकिस्तान एक बार फिर 300 से ज्यादा के लक्ष्य को बचा नहीं पाई. गेंदबाजी से फिर निराशा हुई.”

पाकिस्तान की गेंदबाजी पिछले कुछ सालों से बेहद औसत नजर आई है. पाकिस्तान ने जनवरी 2018 से अभी तक 32 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 10 में जीत मिली है.

इन मैचों में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने विरोधी टीम को सिर्फ 8 बार ही ऑलआउट किया है. इसमें से भी 4 बार जिंबाब्वे जैसी कमजोर टीम को और एक-एक बार हांककांग और बांग्लादेश को ऑल आउट किया. बड़ी टीमों में सिर्फ दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को एक-एक बार आउट किया.

इस सीरीज में भी ये लगातार दूसरा मैच था, जिसमें पाकिस्तान के गेंदबाज करीब 350 का स्कोर भी नहीं बचा पाए. जबकि लगातार तीसरे मैच में गेंदबाजों ने करीब 340 से ज्यादा रन दिए.

हालांकि, इंग्लैंड के गेंदबाज भी रन रोक पाने में नाकाम रहे हैं और तीनों मैच में पाकिस्तान ने भी 340 से ज्यादा ही रन बनाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×