ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुमराह ने दिए श्रीलंका को शुरुआती झटके, हासिल की नई उपलब्धि

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और जल्दी ही 2 विकेट ले लिए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ICC वर्ल्ड कप 2019 में अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को लगातार जीत दिला रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती 2 विकेट लेकर वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. बुमराह ने चौथे ओवर (बुमराह का दूसरा) में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को आउट कर पहला झटका दिया. इसके साथ ही बुमराह के 100 विकेट भी पूरे हो गए.

इसके साथ ही वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने के मालमे में वो भारत के दूसरे गेंदबाद बन गए हैं. भारत की तरफ से उपलब्धि मोहम्मद शमी के नाम है, जिन्होंने 56 मैचों में ये मुकाम हासिल किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेडिंग्ले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. श्रीलंका के ओपनर दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा ने भुवनेश्वर के पहले दो ओवरों में ही 17 रन बना लिए थे, लेकिन दूसरी तरफ से बुमराह लगातार नकेल कसते रहे.

बुमराह का पहला ओवर मेडन निकला. अपने दूसरे ओवर में एक बार फिर बुमराह ने एक बार फिर करुणारत्ने को परेशान किया और हताशा में करुणारत्ने ने बाहर जाती गेंद को छेड़ दिया. धोनी ने विकेट के पीछे कैच लेने में कोई गलती नहीं की. बुमराह का ये ओवर भी मेडन निकला.

इसके बाद अपने चौथे ओवर में एक बार फिर बुमराह ने श्रीलंका को झटका दे दिया. इस बार शिकार बने दूसरे ओपनर कुसल परेरा. बाएं हाथ के कुसल परेरा के लिए गुड लेंथ गेंद पिच पर पड़कर तेजी से अंदर आई और भीतरी किनारा लेकर विकेट के पीछे गई, जहां धोनी ने अच्छा कैच लपका. बुमराह का ये दूसरा विकेट था. परेरा ने 18 रन बनाए.

बुमराह की एक और शानदार शुरुआत पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस काफी खुश नजर आए और बुमराह की तारीफें करते रहे.

बुमराह की अच्छी शुरुआत का टीम इंडिया को फायदा मिला और 11वें और 12वें ओवर में भारत को लगातार 2 सफलताएं मिली. इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे रविंद्र जडेजा ने अपने पहले ही ओवर में विकेट ले लिया.

कुसल मेंडिस ने आगे निकलकर गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन मिस कर गए और धोनी ने स्टंप करने में कोई गलती नहीं की. कुसल मेंडिस ने सिर्फ 3 रन बनाए, जबकि पांड्या ने अगले ही ओवर में अविष्का फर्नांडो को आउट कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×