वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा अभी भी गेंद से कमाल कर रहे हैं. मलिंगा ने शुक्रवार 6 सितंबर को पल्लेकल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में हैट्रिक ले ली.
सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में मलिंगा की हैट्रिक की मदद से श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 37 रन हरा दिया. हालांकि न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-1 से जीत ली.
मलिंगा की हैट्रिक और बन गए कई रिकॉर्ड
- यह मलिंगा की टी-20 में दूसरी हैट्रिक है. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2016-17 में अपनी पहली हैट्रिक ली थी. मलिंगा टी-20 में दो हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज हैं.
- मलिंगा की हैट्रिक की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने 4 गेंद पर लगातार 4 विकेट ले डाले. मलिंगा ने अपने करियर में दूसरी बार ऐसा कारनामा किया है. इससे पहले 2007 वर्ल्ड कप (वनडे) में भी मलिंगा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 गेंद पर 4 विकेट लिए थे.
- ये मलिंगा के करियर की पांचवी हैट्रिक है. ये कारनामा करने वाले भी वो दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं. मलिंगा ने वनडे में 3 ली हैं, जबकि टी-20 में उनकी 2 हैट्रिक हो गई हैं. इससे पहले वो वसीम अकरम की 4 हैट्रिक (2 वनडे, 2 टेस्ट) की बराबरी पर थे.
- इतना ही नहीं मलिंगा ने टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट भी पूरे कर लिए. ये मुकाम हासिल करने वाले भी वो पहले गेंदबाज बन गए.
- मलिंगा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
कम स्कोर के बावजूद श्रीलंका की आसान जीत
टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओर में 8 विकेट पर 125 रन बनाए. श्रीलंका के लिए दनुष्का गुणातिलका ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर और टॉड एस्टल ने 3-3 विकेट लिए.
126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किवी टीम मलिंगा की हैट्रिक से संकट में आ गई है. मलिंका ने तीसरे ओवर में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए हैं.
मलिंगा ने ओवर की तीसरी गेंद पर कोलिन मुनरो (12) को आउट किया. चौथी गेंद पर हेमिश रदरफोर्ड (0) को पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने कोलिन डी ग्रांडहोम को अपना शिकार बनाया और हैट्रिक पूरी की. ओवर की आखिरी गेंद पर मलिंगा ने रॉस टेलर को आउट कर लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर किवी टीम का स्कोर 15 रनों पर चार विकेट कर दिया.
पांचवें ओवर में मलिंगा ने टिम सेइफर्ट (8) को भी पवेलियन भेज दिया. मलिंगा ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 5 विकेट हासिल किए.
हालांकि आखिर में टिम साउदी ने कुछ बड़े शॉट्स लगाकर टीम के लिए थोड़ी बहुत उम्मीद भी जगाई, लेकिन बाकी बल्लेबाज कोई योगदान नहीं दे पाए और पूरी टाइम 16 ओवर में सिर्फ 88 रन पर ढेर हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)