ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND VS WI, Day 1: शॉ के शतक की बदौलत भारत का स्कोर-364/4

अपने पहले ही मैच में शॉ ने शानदार शतक बनाया

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज पहला टेस्ट मैच गुजरात के राजकोट में खेला जा रहा है. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

अपने पहले ही मैच में शॉ ने शानदार शतक बनाया. लेकिन वो 154 गेंदों में 134 रन बनाकर आउट हो गए. भारत का पहला विकेट 3 रन के स्कोर पर लोकेश राहुल के रूप में गिरा. राहुल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. चेतेश्वर पुजारा (86) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. अजिंक्य रहाणे ने 41 रनों का योगदान दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

5:09 PM , 04 Oct

Day 1 का खेल खत्म

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के शानदार शतक के बदौलत भारत ने 89 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली 72 और ऋषभ पंत 17 रनों पर नाबाद लौटे.

वेस्टइंडीज के लिए इस पारी में शेनन गेब्रिएल, शेरमान लेविस, रॉस चेस और देवेंद्र बीशू ने एक-एक विकेट लिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:49 PM , 04 Oct

41 रन बनाकर रहाणे आउट

92 गेंद पर 41 रन बनाकर अजिंक्य रहाणे पवेलियन लौट गए. रोस्टन चेस की गेंद पर शेन डोवरिच ने उन्हें लपक लिया. उनके बाद अब ऋषभ पंत मैदान पर उतरे हैं.

4:11 PM , 04 Oct

कोहली ने जड़ा अर्धशतक

कप्तान कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर जुटे हुए हैं. कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक जड़ दिया है. वहीं रहाणे ने भी अब तक चार चौकें मार दिए हैं.

2:49 PM , 04 Oct

भारत का स्कोर 250 के पार

पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद कप्तान कोहली और रहाणे मैदान में मौजूद हैं. कोहली 35 गेंद में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं उपकप्तान अंजिक्य रहाणे भी 4 रन बनाकर कोहली का साथ देते नजर आ रहे हैं. फिलहाल टीम इंडिया ने 56 ओवर में 3 विकेट खो कर 251 रन बना लिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 04 Oct 2018, 9:43 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×