ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभ्यास के लिए चेन्नई की पिच पर उतरे धोनी,फैंस ने किया जोरदार वेलकम

IPL 2020 की शुरुआत 29 मार्च से मुंबई में होगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कई महीनों से क्रिकेट से दूर चल रहे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वापस क्रिकेट की पिच पर देखने का उनके फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. धोनी 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल से वापसी करेंगे, लेकिन इससे पहले उन्होंने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में वापसी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान धोनी रविवार 1 मार्च को चेन्नई में अपनी टीम से जुड़े. इसके बाद उन्होंने 2 मार्च से पहली बार प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. इतने वक्त बाद धोनी को वापस मैदान में बल्ला थामे देखने के लिए फैंस की काफी भीड़ थी.

धोनी ने जब सोमवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में अभ्यास के लिए कदम रखा तो वहां मौजूद प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. CSK ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें धोनी नेट्स में गार्ड ले रहे हैं और भीड़ उनको देखने के लिए वहां मौजूद है.

फैंस ‘धोनी-धोनी’ और ‘थाला-थाला’ चिल्ला रहे थे. चेन्नई की टीम ने सोमवार से ही नए सीजन के लिए पहली बार प्रैक्टिस शुरू की. इस दौरान टीम के कई खिलाड़ी मौजूद रहे.

इससे पहले, धोनी जब चेन्नई पहुंचे थे तो भी उनका शानदार स्वागत किया गया था.

धोनी की कप्तानी में CSK आईपीएल की सबसे सफल टीमों से में एक बनी है. CSK ने 3 बार लीग का खिताब जीता है, जो मुंबई इंडियंस (4) के बाद सबसे ज्यादा है.

धोनी पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से नहीं खेले हैं. वह इस आईपीएल से पिच पर वापसी करेंगे. लीग का पहला मैच 29 मार्च को मौजूदा चैंपियन मुंबई और पिछले बार की रनर अप चेन्नई के बीच ही खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×