ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pak Vs Aus: अस्पताल से लौटे, रिकॉर्ड बनाया, शोएब अख्तर ने बताया रिजवान को हीरो

मोहम्मद रिजवान फ्लू से जूझ रहे थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले दो दिन तक अस्पताल में थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में भले ही पाकिस्तान (Pakistan) ऑस्ट्रेलिया(Australia) से सेमीफाइनल हार गया, लेकिन उनके विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की तारीफ हो रही है. क्योंकि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले फ्लू का शिकार थे, लेकिन वो मैच में उतरे और शानदार 67 रन की पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोहम्मद रिजवान की इस कमिटमेंट को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoib Akhtar) ने उनकी अस्पताल की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया. शोएब अख्तर ने लिखा कि,

क्या आप सोच सकते हैं कि यह आदमी आज अपने देश के लिए खेला और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. वह पिछले दो दिनों से अस्पताल में थे.
शोएब अख्तर, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर
0

रिजवान के खेलने पर था संदेह

मोहम्मद रिजवान मैच से पहले दो दिन तक अस्पताल में भर्ती थे, वो मैच प्रैक्टिस में भी शामिल नहीं हुए थे. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वो सेमीफाइल में ना खेल पाएं. पाकिस्तानी टीम के कोच मैथ्यू हेडन ने बताया था कि वो फ्लू से लड़ रहे हैं. हेडन ने बताया था कि उनके लंग्स में कुछ दिक्कत हो रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच में उतरकर रिजवान ने बनाया रिकॉर्ड

मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में 52 बॉल का सामना करते हुए 67 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे किये. ये कारनामा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. इस साल मोहम्मद रिजवान ने 23 टी20 मैच खेले हैं और 1033 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं जिन्होंने इतने ही मैच खेलकर 826 रन बनाए हैं. अभी तक टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में ये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दो बल्लेबाज हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरे वर्ल्ड कप में रिजवान ने की शानदार बल्लेबाजी

पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इस पूरे वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने भारत के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 79 रन बनाए थे. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 6 मैच खेलकर 281 रन बनाए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें