ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंडियन सट्टेबाज :आईसीसी अधिकारी

श्रीलंकाई क्रिकेट में करप्शन की जांच के दौरान आईसीसी अधिकारी का बयान 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईसीसी श्रीलंका क्रिकेट में भ्रष्टाचार की गहरी जड़ों की जांच करने में लगा है लेकिन इसकी भ्रष्टाचार रोधी इकाई के अधिकारी एलेक्स मार्शल ने एक चौंकाने वाले तथ्य का खुलासा किया है कि इस तरह की भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल ज्यादातर सट्टेबाज भारतीय हैं. इस हफ्ते के शुरू में श्रीलंका के महान खिलाड़ी सनत जयसूर्या पर आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लघंन करने का आरोप लगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयसूर्या को जांच करने वाले अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं देने का दोषी पाया गया. हाल में आईसीसी की एसीयू ने इंग्लैंड और श्रीलंकाई क्रिकेटरों से जुड़े सक्रिय भ्रष्ट व्यक्तियों के बारे में सूचना साझा की थी.

यह पूछने पर कि क्या सारे सक्रिय सट्टेबाज स्थानीय हैं तो आईसीसी की एसीयू के महाप्रबंधक मार्शल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, श्रीलंका में स्थानीय और भारतीय सट्टेबाज दोनों थे. लेकिन दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में सबसे ज्यादा सट्टेबाज भारतीय हैं.

दानिश कनेरिया ने कहा था, भारतीय सट्टेबाज से पैसे लिए थे

मार्शल का यह खुलासा हालांकि हैरानी भरा नहीं है क्योंकि पाकिस्तान के लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने गुरुवार को स्वीकार किया कि उन्होंने मैच फिक्स करने के लिये भारतीय सट्टेबाज अनु भट्ट से धन लिया था.

इनपुट : भाषा

ये भी पढ़ें : क्रिकेट में MeToo: BCCI के CEO राहुल जौहरी पर यौन उत्पीड़न के आरोप

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×