लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी पत्नी साक्षी के साथ रांची में वोट डाला. वोट डालने के बाद माही ने लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया, जिसमें उनकी बेटी जीवा ने पूरा साथ निभाया.
जीवा धोनी ने एक वीडियो में लोगों से वोट डालने की अपील की है. धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जीवा अपने डैडी की गोदी में बैठकर लोगों से वोट डालने की अपील कर रही हैं.
जीवा कहती हैं, 'मम्मा और पापा की तरह जाकर वोट डालिए.'
जीवा के इस क्यूट वीडियो पर 10 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
सोशल मीडिया स्टार हैं जीवा
धोनी इससे पहले भी जीवा के कई वीडियो शेयर करते रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो जीवा से अलग-अलग भाषाओं में 'कैसे हो' पूछ रहे थे और जीवा भी उसी भाषा में जवाब दे रही थीं.
इतनी भाषाओं को लेकर जीवा की नॉलेज से सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं. इतनी कम उम्र में जीवा अपने पापा से इतनी भाषाओं में बात कर लेती हैं.
एक वीडियो में जीवा क्यूट तरीके से अपने पापा का नाम लेकर पूछती हैं, 'ऐ महेंद्र सिंह धोनी, कइसन बा?' जीवा भोजपुरी और तमिल में माही से ये सवाल पूछती हैं.
जीवा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और तैमूर और अबराम की तरह उनके कई फैन अकाउंट्स भी हैं. माही की आईपीएल टीम, चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में भी जीवा लाइमलाइट में रहती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)