ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: RCB के बाहर होने पर भी खुश क्यों हैं विराट कोहली?

विराट की बढ़ती खुशी की वजहें हम आपको बताते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विराट कोहली की टीम आखिरी मैच जीतकर भी प्लेऑफ पर कोई फर्क डालने की स्थिति में नहीं थी. प्लेऑफ की रेस से वो बाहर हो चुकी थी. हां, उसने सनराइजर्स हैदराबाद का खेल जरूर खराब कर दिया. बावजूद इसके विराट कोहली खुश होंगे. उनकी खुशी की वजह समझने से पहले जान लीजिए कि जैसे ही उनकी टीम के लिए आईपीएल खत्म हुआ वो वापस टीम इंडिया के कप्तान हैं.

अब उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बारे में सोचने की जरूरत ही नहीं है. अब उनकी निगाहें उन खिलाड़ियों पर होंगी जो टीम इंडिया का हिस्सा हैं. इसकी वजह भी आप समझ ही रहे हैं. आईपीएल के तुरंत बाद वर्ल्ड कप खेला जाना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस आर्टिकल को पढ़ने की बजाय सुनना पसंद करेंगे? नीचे क्लिक करें

इंग्लैंड में होने वाले वर्ड कप के लिए टीम इंडिया की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है. आईसीसी रैंकिग्स से लेकर पिछले एक-डेढ़ साल के प्रदर्शन के पैमाने पर टीम इंडिया काफी मजबूत है. टीम के 15 खिलाड़ी चुने जा चुके हैं. जिसमें से कई अब भी आईपीएल में पसीना बहाते दिखेंगे. ये वो खिलाड़ी हैं जिनकी टीमें प्लेऑफ मुकाबलों के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. विराट की बढ़ती खुशी की वजहें आपको बताते हैं.

IPL के टॉप 8 में 3 गेंदबाज विराट के हैं

जी हां, विराट कोहली जिन 15 खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड रवाना होंगे. उसमें से 3 गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. ये तीनों ही गेंदबाज टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे, ये भी तय है. इसमें से दो गेंदबाज तो अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं. लेकिन एक की टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है.

आपको इन तीनों गेंदबाजों का प्रदर्शन बताते हैं. इनके विकेटों की संख्या के साथ-साथ इनके इकनॉमी रेट पर भी नजर रखिएगा. जो लिमिटेड ओवर के मैचों में बड़ा ‘फैक्टर’ होता है. रवींद्र जडेजा भले ही टॉप 10 गेंदबाजों में नहीं हैं लेकिन उनका प्रदर्शन भी अच्छा चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गेंदबाजों की तरह ही कहानी बल्लेबाजों की भी है. विराट कोहली ने खुद बाद के मैचों में अपनी लय हासिल कर ली थी. आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो कुछ दिनों बाद वर्ल्ड कप में भी मैदान में उतरेंगे. इसमें से एक खुद विराट कोहली हैं. विराट को इस बात से काफी राहत मिलेगी कि गेंदबाजों की तरह ही उनके बल्लेबाज भी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. ये आंकड़े देखिए

3 बल्लेबाज और 3 गेंदबाज यानी आधी से ज्यादा टीम अच्छी फॉर्म में दिख रही है. अच्छी बात ये भी है कि इन सभी खिलाड़ियों का प्लेइंग 11 में भी खेलना तय है. केएल राहुल भले ही वर्ल्ड कप के शुरूआती मैचों में भले ना खेल पाएं लेकिन उनकी इस फॉर्म को कप्तान नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे. इस फेहरिस्त से अलग तीन और खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऐसा विराट कोहली को चैन की नींद सोने देगा. हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा भी अच्छी फॉर्म में हैं. इन चारों खिलाड़ियों का आईपीएल में प्रदर्शन भी जान लेते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दस खिलाड़ियों की हमने बात कर ली. भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म भी औसत रही है. विराट को जिस एक खिलाड़ी के फॉर्म की थोड़ी चिंता होगी वो हैं कुलदीप यादव. क्योंकि उनका प्रदर्शन आईपीएल में खराब रहा. इसके अलावा विजयशंकर, दिनेश कार्तिक और केदार जाधव के प्रदर्शन को लेकर भी विराट को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि इन तीनों खिलाड़ियों ने भी औसत प्रदर्शन किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×