भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि अगर आईपीएल का 13वां सीजन COVID-19 के कारण इस साल नहीं हो पाता है तो महेंद्र सिंह धोनी के लिए टी-20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी करना काफी मुश्किल होगा.
धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है और 29 मार्च से शुरू होने वाले IPL से वह मैदान में वापसी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कोहराम के कारण लीग को 15 अप्रैल तक टाल दिया गया और मौजूदा हालात में इसके मई से अप्रैल में शुरू होने की संभावना भी नाम मात्र है.
धोनी को लेकर एक चैनल के शो पर गंभीर ने कहा,
“अगर आईपीएल इस साल नहीं होता है तो धोनी के लिए वापसी करना काफी मुश्किल होगा. उनका चयन किस आधार पर किया जाएगा जबकि वह एक डेढ़ साल से खेले नहीं हैं.”
उन्होंने कहा, "अगर आईपीएल नहीं होता है तो, धोनी की वापसी की संभावनाएं काफी कम हैं. आप भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जो अच्छा प्रदर्शन कर सकेगा और भारत के लिए मैच जीत सकेगा, वही भारत के लिए खेलेगा."
धोनी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई 2019 में हुए वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद से ही धोनी लगातार क्रिकेट से दूर हैं.
राहुल उपयोगी क्रिकेटर
गंभीर के अनुसार टी-20 विश्व कप में लोकेश राहुल, धोनी के सही विकल्प होंगे. गंभीर ने कहा,
“धोनी के सबसे सही विकल्प राहुल हो सकते हैं. उन्होंने जब से सीमित ओवरों में विकेटकीपिंग संभाली है, मैंने उनका प्रदर्शन देखा है, एक बल्लेबाज के तौर पर भी और विकेटकीपर के तौर पर भी.”
गंभीर ने साथ ही कहा कि राहुल, धोनी जितने कुशल नहीं हैं लेकिन वो टी20 के लिहाज से काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं और कीपिंग के साथ ही किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
गंभीर ने कहा कि आखिर आप भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हो और जो भी बेहतर प्रदर्शन कर टीम के लिए मैच जीत सकता है उसे ही खेलना चाहिए.
केएल राहुल ने इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. उनसे पहले लिमिटेड ओवर में ये ड्यूटी पिछले कुछ महीनों में ऋषभ पंत को दी गई थी. इसके बाद से ही राहुल वनडे और टी20 में टीम के लिए कीपिंग कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)