ADVERTISEMENTREMOVE AD

चावला पर CSK ने लगाए 6.75 करोड़,कोच बोले,पीयूष ने साबित किया

चावला के लिए चेन्नई ने 6.75 करोड़ रुपये की कीमत चुकाई है. वह इस नीलामी में सबसे महंगे भारतीय रहे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए कोलकाता में हुई नीलामी में चेन्नई सूपर किंग्स (CSK) ने टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला को मोटी रकम देकर अपने टीम में लिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने पीयूष चावला ने टीम में एंट्री पर तारीफ की है. चावला के अलावा चेन्नई ने इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुरैन पर भी अच्छा खासा पैसा खर्च किया. कुरैन को किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज किया था. कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सैम कुरैन को भी सराहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चावला के लिए चेन्नई ने 6.75 करोड़ रुपये की कीमत चुकाई है. वह इस नीलामी में सबसे महंगे भारतीय रहे.
“हम उन्हें बेहतरीन खिलाड़ी मानते हैं. कप्तान और उनके संबंध अच्छे हैं. उन्होंने साबित किया है कि वह शानदार लेग स्पिनर हैं. अपने घरेलू मैदान पर हम स्पिनरों के साथ जाना पसंद करते हैं. कई स्पिनर टीम में होना बुरी बात नहीं है.”
फ्लेमिंग 

कोच ने कहा, "हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं थे इसलिए हमें सोच समझकर फैसला लिया. सैम कुरैन के पास खेल की अच्छी समझ है. हमारे खिलाफ उन्होंने पहले भी अच्छा परफॉर्म किया है. वे इंग्लैंड के लिए अच्छा कर रहे हैं. ब्रावो के साथ उनकी जोड़ी अच्छी जमेगी."

चेन्नई ने नीलामी की शुरुआत 14.60 करोड़ रुपये से की थी जिसमें से उसने चावला के अलावा कुरैन के लिए 5.50 करोड़ रुपये दिए.

(इनपुट-आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×