ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी में शानदार कॉन्फिडेंस, क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फिनिशर- हसी

माइकल हसी ने धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेला था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें इस खेल का सर्वकालिक महान फिनिशर बताया है. अपने वक्त में बेहतरीन फिनिशरों में शामिल हसी ने कहा कि उन्हें अपने करियर में धोनी जैसा आत्मविश्वास कभी नहीं था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मिस्टर क्रिकेट’ के नाम से मशहूर रहे हसी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के वीडियो पॉडकास्ट में संजय मांजरेकर के साथ बातचीत में कहा, "धोनी सर्वकालिक महान फिनिशर हैं, जिन्हें क्रिकेट की दुनिया ने जन्म दिया है."

उन्होंने कहा,

“धोनी खुद को शांत रखते हैं और विपक्षी कप्तान को पहले पलक झपकने देते हैं. उनमें अविश्वसनीय शक्ति भी है. वह जानते हैं कि कब उन्हें बाउंड्री लगाने की जरूरत है, तो वह ऐसा करते हैं. उनके पास उस तरह का आत्म-विश्वास है. ईमानदारी से, मुझे अपने आप पर इस तरह का विश्वास नहीं था.”

44 साल के हसी आईपीएल में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने कहा कि धोनी इस बात में विश्वास करते हैं कि जो आखिरी में आतंकित होगा, वह खेल जीतता है.

पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा,

“मैंने कभी भी 12 या 13 रन एक ओवर में छोड़ने के लिए नहीं कोशिश की थी, क्योंकि ऐसे में मैच फिनिश करने में परेशानी होती है, लेकिन धोनी ऐसा कई बार कर चुके हैं.”

हसी ने कहा, "मैंने धोनी से सीखा है कि कैसे मैच फिनिश करते हैं. वह अविश्वसनीय हैं. उनका मानना है कि जो आखिरी की बाजी को जीतता है, वही मैच भी जीतता है. इसलिए धोनी अपने को शांत रखते हैं और इसे लंबे समय तक रखते हैं, क्योंकि दबाव गेंदबाज पर भी होता है."

अपने लंबे करियर में धोनी अक्सर मैच को मुश्किल हालातों से निकालकर आखिर तक ले जाते रहे हैं और ज्यादातर मौकों पर टीम को जीत दिलाने में सफल भी रहे. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2 वर्ल्ड कप जीते, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में 3 बार खिताब जीता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×