ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी के घर में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, माही भी जश्न में शामिल

एमएस धोनी वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट से दूर चल रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने मंगलवार 22 अक्टूबर को रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत ने 3-0 से सीरीज में क्लीन स्वीप भी किया. भारत की जीत के गवाह बने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जो अपने घरेलू स्टेडियम में मैच के बाद अपने साथियों से मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते दक्षिण अफ्रीका को सीरीज आखिरी मैच में पारी और 202 रनों से करारी शिकस्त दी.

मैच के बाद धोनी को स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम समेत अन्य खिलाड़ियों से मिलते हुए देखा गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी एक फोटो भी ट्वीट की.

रांची के ही शाहबाज नदीम ने इस टेस्ट साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. शाहबाज ने मैच में 4 विकेट लिए. मैच के चौथे दिन शाहबाज ने ही साउथ अफ्रीका के आखिरी 2 विकेट लेकर भारत को 1 पारी और 202 रन से जीत दिलाई.

भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी धोनी के साथ एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की. उन्होंने लिखा, "सीरीज में बेहतरीन जीत के बाद इस महान भारतीय खिलाड़ी को देखकर अच्छा लगा."

भारत ने इस दमदार जीत के साथ ही टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पहली बार 3-0 से क्लीन स्वीप किया है.

दक्षिण अफ्रीका के ऊपर भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है. भारत ने घरेलू धरती पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतकर एक रिकॉर्ड भी बना दिया है.

मैच में दोहरा शतक जमाने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. रोहित को ही मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया. उन्होंने 4 पारियों में 529 रन बनाए जो दोनों देशों के बीच एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×