क्रिकेट के मैदान पर भले ही वो ‘कैप्टन कूल’ रहे हों, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि घर के मामले में फैसले उनकी पत्नी साक्षी लेती हैं. धोनी ने कहा कि वो खुद इसमें कभी दखल नहीं देते.
एक प्रोग्राम के दौरान पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने मजाकिया लहजे में कहा:
‘‘मुझे पता है कि वह खुश रहेगी तो मैं खुश रह सकूंगा.’’
भारत को दो विश्व कप दिलाने वाले धोनी ने 2010 में साक्षी से शादी की. धोनी ने मंगलवार रात भारत मेट्रीमोनी के एक इवेंट में कहा:
‘‘शादी होने तक सारे पुरुष शेर होते हैं.’’
उन्होंने कहा :
‘‘मैं आदर्श पति हूं. मैं अपनी पत्नी को सारे फैसले लेने देता हूं. मुझे पता है कि वह खुश रहेगी, तो ही मैं खुश रह सकूंगा. मेरी पत्नी तभी खुश रहेगी, जब मैं उसकी हर बात में हां कहूं.’’
उन्होंने कहा कि उम्र के साथ रिश्ते मजबूत होते हैं. उन्होंने कहा:
‘‘शादी का सार 50 बरस के बाद है. एक बार 55 के हो जाने पर प्यार की असली उम्र होती है. उस समय आपकी दिनचर्या बदल जाती है.’’
धोनी के भविष्य को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं. उनके एक करीबी सूत्र ने कहा कि वह अगले साल आईपीएल के बाद अपने भविष्य को लेकर फैसला ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: धोनी के संन्यास की खबर पर साक्षी ने दिया अपडेट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)